Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Magh Mela Mouni Amavasya Traffic Route Divert no entry on many roads check details

मौनी अमावस्या के लिए प्रयागराज में ट्रैफिक डायवर्ट, इन रास्तों पर नो एंट्री, यहां से निकलें

यूपी के प्रयागराज में माघ मेला जारी है। मौनी अमावस्या के मौके पर शहर में रूट डायवर्ट किए गए हैं। आज से शहर में नो इंट्री लागू कर दी है। 11 फरवरी तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजWed, 7 Feb 2024 10:58 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज में माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या (9 फरवरी) के अवसर पर श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस ने शहर में नो इंट्री लागू कर दी है। सात फरवरी की रात एक बजे से 11 फरवरी तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यातायात प्रबंधन को लेकर मंगलवार की रात हुई बैठक में आसपास के जिलों के पुलिस कप्तान, एडीजी, कमिश्नर भी मौजूद रहे।

यातायात पुलिस ने बताया कि शहर के नो इंट्री प्वाइंट मलाक हरहर तिराहा, मन्दर मोड़, धूमनगंज, सहसों चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा, हबूसा मोड़, रामपुर चौराहा, सोरांव बाईपास, घूरपुर थाना गेट, नवाबगंज बाईपास, लेप्रोसी चौराहा और अंदावा चौराहा से भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। कानपुर नगर की ओर से आने वाले वाहन कौशाम्बी के कोखराज से बने बाईपास पर मोड़ दिया जाएंगे, जो बाईपास से सीधे हंडिया होते हुए वाराणसी की ओ ओर जाएंगे। 

वाराणसी की ओर से कानपुर की ओर जाने वाले वाहनों को इंडिया बाईपास रोड होते हुए कोखराज से कानपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। कानपुर से प्रयागराज होकर बांदा की ओर जाने वाले बाली गाड़ियों को फतेहपुर स्थित चौडगरा चौराहा से बिन्दकी से बंधवा तिराहा ललौली से चिल्ला होते हुए बांदा की ओर भेजा जाएगा। इसी तरह कानपुर से प्रयागराज। होकर मिर्जापुर की ओर जाने वाले वाहन चौडगरा से बिन्दकी से बंधवा तिराहा ललौली चिल्ला से बांदा की ओर भेजे जाएंगे।

बैठक में पार्किंग और सुरक्षा को लेकर दिए गए निर्देश
पुलिस लाइन के त्रिवेणी सभागार में मंगरलवार को मौनी अमावस्या स्नान पर्व को लेकर पुलिस प्रबंध, सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन को लेकर बैठक हुई। बैठक में वाहनों की पार्किंग, स्नान घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सकीय सुविधा, रेलवे स्टेशन मूवमेंट प्लान व होल्डिंग एरिया आदि की व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। पुलिस आयुक्त ने मौनी अमावस्या पर स्नानार्थियों के सुगम आवागमन, स्नान एवं बेहतर यातायात प्रबंधन के सबंध में दिशा-निर्देश दिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें