Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Magh Mela Last Ganga Snan Festival Mahashivaratri Traffic Diverted for Kanpur Varanasi

माघ मेला का अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि, इन रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट, कानपुर-वाराणसी के रूट बदले

प्रयागराज में चल रहे माघ मेला का अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि है। इसके लिए तैयारी पूरी हो गई हैं। कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। कानपुर-वाराणसी के रूट बदले

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजThu, 7 March 2024 10:37 AM
share Share

प्रयागराज में माघ मेला 2024 के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस ने शहर में भारी वाहनों की नो इंट्री लागू कर दी है। सात मार्च की सुबह पांच बजे से नौ मार्च तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। डीसीपी यातायात ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि इंट्री प्वाइंट पर ड्यूटी लगाकर डायवर्जन लागू कराएं।

यातायात पुलिस ने बताया कि शहर के नो इंट्री प्वाइंट मलाक हरहर तिराहा, मन्दर मोड़, धूमनगंज, सहसों चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा, हबूसा मोड़, रामपुर चौराहा, सोरांव बाईपास, घूरपुर थाना गेट, नवाबगंज बाईपास, लेप्रोसी चौराहा, फाफामऊ और अंदावा चौराहा से भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। कानपुर नगर की ओर से आने वाले वाहन कौशाम्बी के कोखराज से बने बाईपास पर मोड़ दिए जाएंगे, जो बाईपास से सीधे हंडिया होते हुए वाराणसी की ओर जाएंगे। वाराणसी की ओर से कानपुर की ओर जाने वाले वाहनों को हंडिया बाईपास होते हुए कोखराज से कानपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें: आगरा मेट्रो में रील बनाने का मौका, करें प्री वेडिंग शूट या बर्थडे-किट्टी पार्टी सेलिब्रेशन, जानें कैसे

कानपुर से प्रयागराज होकर बांदा की ओर जाने वाले वाली बड़ी गाड़ियों को फतेहपुर स्थित चौडगरा चौराहा से बिन्दकी से बंधवा तिराहा ललौली से चिल्ला होते हुए बांदा की ओर भेजा जाएगा। वाहनों की वापसी भी इसी मार्ग से होगी। इसी तरह कानपुर से प्रयागराज होकर मिर्जापुर की ओर जाने वाले वाहन चौडगरा से बिन्दकी से बंधवा तिराहा ललौली चिल्ला से बांदा की ओर भेजे जाएंगे। वहां से कीं, मऊ, शंकरगढ़ से नारीबारी, खीरी, कोरांव, मांडा से दाहिने मुड़कर मिर्जापुर जाएंगे व आएंगे।

कानपुर से प्रयागराज होकर रीवा की ओर जाने वाली गाड़ियां घाटमपुर, हमीरपुर रोड बांदा, कीं, शंकरगढ़ से नारीबारी होते हुए रीवा की ओर जाएंगी। कानपुर से प्रयागराज होकर औराई, मिर्जापुर को जाने वाली गाड़ियां व भारी वाहन कोखराज बाईपास मार्ग पर मुड़कर सीधे हंडिया से औराई से दाहिने मुड़कर मिर्जापुर की ओर जाएंगे। रीवा से प्रयागराज होकर लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को रीवा से नारीबारी से बाएं मुड़कर शंकरगढ़, मऊ, कर्वी, बांदा से चिल्लापुल पार कर बिन्दकी फतेहपुर असनी पुल पार कर लालगंज रायबरेली से लखनऊ की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें