Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mafia Atiq Ahmed illegal captured land attached by government again Captured by People

जो सबकी जमीन करता था कब्जा उस अतीक अहमद की कुर्क जमीन पर लोग करने लगे कब्जा

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की कुर्क जमीन पर अवैध किया जा रहा। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने रविवार को मौके पर सत्यापन किया। इसके बाद जमीन पर कुर्क होने का बोर्ड लगा दिया। अब आगे की कार्रवाई होगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजMon, 10 June 2024 10:01 AM
share Share

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की जीटीबी नगर करेली इलाके में 594 वर्ग मीटर कुर्क जमीन पर अवैध किया जा रहा था। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने रविवार को मौके पर सत्यापन किया। इसके बाद जमीन पर कुर्क होने का बोर्ड लगा दिया। अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद की जीटीबीनगर करेली स्थित इस भूमि को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया था। वर्तमान में इस भूमि की कीमत लगभग सात करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस को सूचना मिल रही थी कि इस जमीन पर कुछ लोग प्रशासन का बोर्ड उखाड़कर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने रविवार को सत्यापन के बाद पुन जमीन पर कुर्क होने का नोटिस बोर्ड लगा दिया।

अशरफ के साले सद्दाम की पांच संपत्ति चिह्नित
माफिया अशरफ के साले सद्दाम की पूरामुफ्ती इलाके में चार अचल और एक चल संपत्ति चिह्नित की गई है। बताया जा रहा है कि इस जमीन को उसने दबंगई और काली कमाई से बनाया था। पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद रिपोर्ट राजस्व विभाग को भेजी जाएगी। अब राजस्व विभाग की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मौत के साल भर बाद मिली अवैध संपत्ति
अतीक अहमद की मौत के एक साल बाद भी उसकी बेनामी संपत्तियां मिल रही है। पुलिस को खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लूकरगंज में अतीक अहमद के एक फ्लैट का पता चला है। अब पुलिस इस फ्लैट के बारे में जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है। पुलिस राजस्व विभाग की मदद से इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फ्लैट किसके नाम पर खरीदा गया है। इस संपत्ति की कीमत मौजूदा समय में एक करोड़ रुपये से ज्यादा है।

पुलिस ने नोएडा में अतीक अहमद का करोड़ों का आलीशान मकान मन्नत को कुर्क किया गया है। एक राजमिस्त्री के नाम की गई 12 करोड़ की जमीन भी कुर्क की गई है। जबकि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम बंगाल होटल के पास मिली बेशकीमती जमीन भी कुर्क करने की तैयारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें