भगवान राम से जुड़े तीन स्थलों के बीच चलेगी बसें, प्रयागराज-अयोध्या समेत यहां के लिए होगा टूर पैकेज
प्रयागराज-अयोध्या-चित्रकूट के लिए टूर पैकेज शुरू होगा। इस टूर पैकेज के जरिए भगवान राम से जुड़े तीन स्थलों को जोड़ा जाएगा। इसके लिए बसें चलाई जाएंगी। महाकुंभ 2025 से पहले इन बसों को चलाने की तैयारी है।
प्रयागराज, अयोध्या और चित्रकूट के बीच टूर पैकेज शुरू होगा। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग राम वन गमन के रूट पर टूर पैकेज महाकुम्भ-25 से पहले शुरू करेगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। टूर पैकेज के लिए पर्यटन विभाग ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण से 17 सीटर बस की मांग की है। पर्यटन विभाग ने राम से जुड़े तीनों स्थानों के लिए टूर पैकेज शुरू करने का प्रस्ताव अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले प्रयागराज मेला प्राधिकरण को भेज दिया है।
पर्यटन विभाग के अधिकारी डीपी सिंह ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम का दर्शन करने के लिए दुनियाभर से लोग आएंगे। अगले साल प्रयागराज में महाकुम्भ का आयोजन होगा। महाकुम्भ में प्रयागराज आने वाले पर्यटक अयोध्या और चित्रकूट भी जाएंगे। तीनों धार्मिक शहरों के बीच टूर पैकेज पर लगातार पूछताछ हो रही है। काशी आने वाले पर्यटक भी अयोध्या, प्रयागराज और चित्रकूट आना चाहते हैं। पर्यटकों की क्षमता के अनुसार मेला प्राधिकरण से बस की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें: अयोध्या में एयरपोर्ट पर लगेगी महर्षि वाल्मीकि की विशाल प्रतिमा, 1100 किलो की मूर्ति में ये अष्टधातु इस्तेमाल
अयोध्या रूट पर भीड़ का सर्वे
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी है। संगम नगरी से अयोध्या रूट पर अधिक भीड़ की वजह से रोडवेज बसों का संचालन बढ़ गया। दूसरे रूटों की बसों को अयोध्या रूट पर संचालित करना पड़ा। अब भीड़ की मॉनीटरिंग शुरू हो गई है। श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो, वे हादसे का शिकार न हो या फिर सफर में अफरातफरी न मचे इसे लेकर यूपी रोडवेज ने बसों के संचालन और यात्रियों की आवाजाही का आकलन शुरू किया है।
सर्वे कराया जा रहा है कि तमाम जिलों से प्रतिदिन अयोध्या कितनी बसें पहुंच सकती हैं और उनमें यात्रियों की संख्या का अंदाजा क्या होगा। ऐसे में सभी जिलों के रोडवेज अफसरों से रिपोर्ट मांगी गई है कि वह आंकड़ा तैयार कर दें कि अब तक अयोध्या में कितनी बसें संचालित थीं, अमूमन कितने लोग अयोध्या रूट पर सफर करते थे। प्राण प्रतिष्ठा के बाद कितनी बसें चलने लगीं। कितनी सवारी अयोध्या रूट के लिए निकल रही है। साथ ही आगे किन जिलों या बस अड्डों से कितनी बसों की डिमांड है।
एक और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट शुरू करने की योजना
यमुना में एक और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट शुरू करने की तैयारी हो रही है। 40 सीटर दूसरे रेस्टोरेंट के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। दो फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का एकसाथ संचालन करने के लिए पैंट्री का आकार बढ़ाया जाएगा। पर्यटन विभाग ने नए साल पर प्रदेश का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट शुरू किया। भीड़ को देखते हुए दूसरा रेस्टोरेंट शुरू करने की योजना बनाई गई। दो महीने में दूसरा रेस्टोरेंट भी शुरू करने की योजना है।
किलाघाट और अरैल घाट पर बनेगी जेटी
महाकुम्भ-25 से पहले बोटिंग के लिए किलाघाट और अरैल घाट पर जेटी बनाई जाएगी। भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण दोनों घाट किनारे जेटी बनाएगा। जलमार्ग प्राधिकरण ने पहले बोट क्लब और छतनाग कोलकाता की तर्ज पर जेटी बनाना चाहता था। पहले इसके लिए शासन से स्वीकृति नहीं मिली। यमुना में तैरने वाला खास तरह का प्लेटफॉर्म बनाने के लिए कोई एजेंसी तैयार नहीं हुईं। इसके बाद जेटी बनाने का निर्णय लिया गया। जेटी बनने से दोनों घाटों के बीच हर तरह की नावों का संचालन हो सकेगा।