Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Atiq Ahmed Relatives Property Demolished Bulldozer Run on Illegal Construction

अतीक अहमद के करीबियों के निर्माण पर चला बुलडोजर, महिलाएं भी कर रही अवैध प्लाटिंग

प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबियों की अवैध प्लॉटिंग पर फिर बुलडोजर चलने लगा है। माफिया के करीबी खालिद जफर और इमरान की अवैध प्लॉटिंग पर बनीं दीवारें ढहा दीं। एक महिला का नाम भी शामिल है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजThu, 2 May 2024 09:49 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबियों की अवैध प्लॉटिंग पर फिर बुलडोजर चलने लगा है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने माफिया के करीबी खालिद जफर और इमरान की अवैध प्लॉटिंग पर बनीं दीवारें ढहा दीं। सभी अवैध प्लॉटिंग डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के आसपास की गई थी। अवैध प्लॉटिंग करने वालों में एक महिला का भी नाम सामने आया है। खालिद जफर ने अन्य साथियों के साथ रेलवे ट्रैक के पास मौजी भीटी असदुल्लापुर में 25 बीघा पर अवैध प्लॉटिंग कर लोगों को बेच दिया था। इमरान ने भी भीटी असदुल्लापुर के अलावा देवघाट और दामूपुर में 40 बीघा पर अवैध प्लॉटिंग की थी। 

पीडीए के प्रवर्तन दल प्रभारी आलोक पांडेय के नेतृत्व में दस्ता गया और प्लॉटों पर निर्मित सभी अवैध दीवारों को गिरा दिया। इन्हीं इलाकों में अन्य लोगों ने भी अवैध निर्माण किया था। दस्ते ने कई निर्माणों को आंशिक रूप से तोड़ा। बाकी निर्माणों को भी तोड़ने की चेतावनी दी गई है। देवघाट में एक महिला के नाम अवैध प्लॉटिंग मिली। कविता ने पांच बीघा भूखंड पर अवैध प्लॉटिंग की थी। दस्ते न प्लॉटों पर छोटी-छोटी दीवारें गिरा दीं।

ये भी पढ़ें: थैला लेकर चोरी करने गए मिलीं इतनी गड्डियां की गठरी बांधी, फिर भी छूटे लाखों, दोस्तों को बांटने पड़े

अवैध प्लाटिंग करने वाले भू माफिया के खिलाफ बुधवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई की गई। सुसर खदेरी नदी पर भू माफिया की ओर से बनाए गए अवैध पुल के कुछ हिस्से को भी ढहाया गया। जानकारी के मुताबिक कविता अग्रवाल व अन्य ने मौजा देवघाट में अवैध प्लाटिंग छह बीघा में किए थे। इसमें से कई भूखंडों की बिक्री भी की जा चुकी है। सभी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। आलोक पांडेय ने बताया कि अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। ससुर खदेरी नदी पर बनाए गए अवैध पुल के कुछ हिस्से को ढहाया गया है शेष हिस्से को जल्द ही जमीदोज कर दिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें