Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Pratapgarh Girl Sets cylinder on fire after man denies to get married after joining Police force

सिपाही के घर में प्रमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा, शादी से इनकार पर नाराज, सिलेंडर में लगाई आग

यूपी के प्रतापगढ़ में लड़की ने रात में प्रेमी के घर में घुसकर हंगामा कर दिया। लड़की प्रेमी के साथ उसी के घर रहने की जिद पर अड़ गई और घर का दरवाजा बंद कर सिलेंडर में आग लगा कर धमकी देने लगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, प्रतापगढ़Thu, 7 March 2024 11:22 AM
share Share
Follow Us on

प्रतापगढ़ के बाबागंज में सिपाही बनने के बाद शादी से इनकार करने वाले युवक पर मारपीट की एफआईआर दर्ज कराने के बाद प्रेमिका मंगलवार रात उसके घर में घुस गई। भीतर से दरवाजा बंद कर हंगामा करने लगी। इस दौरान अंदर रखे गैस सिलेंडर में आग लगा दिया। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस उसे मुश्किल से बाहर निकालकर थाने ले गई।

संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक को सिपाही बनने के बाद कानपुर में तैनाती मिली। गांव की ही युवती आरोप लगाने लगी कि सिपाही ने उसे शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। बाद में मारपीट की। युवती ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई तो सिपाही ने कोर्ट से जमानत ले लिया। मंगलवार रात युवती फिर से सिपाही के घर पहुंच गई। उस समय सिपाही का भाई बाहर मवेशियों को चारा दे रहा था। युवती उसके घर के भीतर घुसी और दरवाजा बंद कर हंगामा करने लगी। 

जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस आई तो युवती घर में ही रहने की जिद करने लगी। विरोध करने पर जान देने की धमकी भी देने लगी। इसी दौरान उसने घर के भीतर गैस सिलेंडर में आग लगा दिया। इससे लोग परेशान हो उठे। मुश्किल से दरवाजा खोलकर उसे बाहर निकाला और आग बुझाई।

पुलिस का कहना है कि लड़की अपने प्रेमी से नाराज थी। उसका कहना है कि उसका प्रेमी सिपाही बना तो उसने शादी से इनकार कर दिया। इस बात से वो नाराज थी। उसने प्रेमी से बात करनी चाही लेकिन नाकाम रही। उसे सिपाही के साथ ही रहना था इसलिए उसके घर गई। देर रात उसने घर में घुसकर हंगामा काटा और सिलेंडर में आग लगा दी। पड़ोसियों ने उसे निकाल कर सिलेंडर की आग बुझाई और उसे पुलिस के हवाले किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें