कोरोना लॉकडाउन : सिपाही ने मस्जिद का ताला खोलकर नमाज पढ़ी, हंगामा
कानपुर के रायपुरवा थाने के एक सिपाही ने लक्ष्मीपुरवा सराफा बाजार क्षेत्र की मस्जिद का ताला खोलकर कुछ लोगों के साथ नमाज पढ़ी तो हंगामा खड़ा हो गया। मामले में एसपी पूर्वी ने जांच बैठा दी...
कानपुर के रायपुरवा थाने के एक सिपाही ने लक्ष्मीपुरवा सराफा बाजार क्षेत्र की मस्जिद का ताला खोलकर कुछ लोगों के साथ नमाज पढ़ी तो हंगामा खड़ा हो गया। मामले में एसपी पूर्वी ने जांच बैठा दी है।
रायपुरवा थाने में तैनात एक सिपाही सर्राफा बाजार की मस्जिद का ताला खोलकर नमाज पढ़ने पहुंचा। साथ में तैनात महिला कांस्टेबल ने इसका विरोध किया तो हंगामा शुरू हो गया। मोहल्ले के लोग भी बाहर निकल आए और थाने में इसकी सूचना दी। पूरे मामले का महिला कांस्टेबल ने वीडियो भी बना लिया। रायपुरवा थाना प्रभारी ने बताया कि ड्यूटी के चलते सिपाही मस्जिद चेक करने गया था। मामले की जांच की जा रही है। अगर दोषी पाया गया तो कार्रवाई होगी।
आपसी सहयोग का है यह समय : अच्युतानंद तीर्थ
इस वक्त जरूरी है कि हर मजहब, संप्रदाय के हिन्दुस्तानी के लिए सबसे पहले राष्ट्र की सुरक्षा अहम होनी चाहिए। यह वक्त एक-दूसरे के खिलाफ साजिश करने का नहीं बल्कि सहयोग करने का है। यह बात सिद्धपीठ भूमा निकेतन के पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ ने शुक्रवार एक बयान में कही। उन्होंने कहा कि मनुष्य से मनुष्य में फैलने वाले कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए हर हिन्दुस्तानी अपनी जिम्मेदारी समझे। जो भी इसके खिलाफ जाएगा,उसे देश के खिलाफ माना जाएगा।