Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Police Recruitment: Physical Efficiency Examination of Missed Candidates on 20
यूपी पुलिस भर्ती : छूटे हुए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 20 को
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने मृतक आश्रित कोटे में सब इंस्पेक्टर एवं कांस्टेबल के पदों पर सीधी भर्ती के लिए पूर्व में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा न ले पाने वाले...
Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, लखनऊWed, 3 March 2021 04:52 PM
Share
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने मृतक आश्रित कोटे में सब इंस्पेक्टर एवं कांस्टेबल के पदों पर सीधी भर्ती के लिए पूर्व में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा न ले पाने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम मौका देने का फैसला किया है। यह परीक्षा 20 मार्च को सुबह आठ बजे से रिजर्व पुलिस लाइंस लखनऊ में होगी।
इस परीक्षा में वही अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे जिन्होंने पूर्व में कराई गई परीक्षाओं में प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर प्रतिभाग नहीं किया था। बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस (नई नियमावली) एवं कांस्टेबल नागरिक पुलिस के मृतक आश्रित अभ्यर्थियों के लिए चार फरवरी, पांच फरवरी व 11 फरवरी को शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की थी। बोर्ड के अनुसार प्रवेश पत्र 17 मार्च से बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और यूपी उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।