Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Pilibhit Policeman Change Religion raped girl on pretext of Marriage got her abortion done two times

चांद से राज बने सिपाही ने शादी का झांसा देकर किया रेप, लड़की से दो बार करवाया ये काम

यूपी के पीलीभीत में चांद से राज बने सिपाही ने अपना धर्म छिपाकर लड़की को शादी का झांसा देकर रेप किया। लड़की के गर्भवती होने पर दो बार उसका गर्भपात करवाया और उसे ब्लैकमेल कर रुपये भी मांगे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, पीलीभीतSun, 4 Aug 2024 12:38 PM
share Share

पीलीभीत में धर्म छिपाकर युवती को शादी का झांसा देकर सिपाही ने दुष्कर्म किया। उसका दो बार गर्भपात भी करवाया। सच्चाई सामने आने पर आरोपी कांस्टेबल वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से रुपये वसूलने लगा। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी सिपाही उस समय शहर में तैनात था। कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवती ने एसपी के आदेश पर सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। 

रिपोर्ट में कहा कि दो साल पहले वह शहर के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई रही थी। इस दौरान एक युवक उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करने लगा। इस बीच एक सिपाही वहां पर पहुंचा और उसने युवती की मदद की। इसके बाद से युवती की कांस्टेबल से मुलाकात शुरू हो गई। कांस्टेबल ने अपना नाम राज बताकर युवती से शादी करने की बात कही। इसपर युवती भी झांसे में आ गई और बातचीत करने लगी। 

ये भी पढ़ें: साइबर ठगों का नया पेंतरा! सेक्स रैकेट में जेल की धमकी देकर लाखों की ठगी, बेटे की आवाज से फंसाया

आरोपी कांस्टेबल उसे एक बार पुलिस लाइन स्थित अपने आवास पर ले गया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बेहोश होने के बाद आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना लिया। दो बार गर्भपात भी कराया। कुछ समय बाद युवती को पता चला कि उसका नाम राज नहीं बल्कि चांद है। उसकी पहले से दो शादियां हो चुकी हैं। आरोपी कांस्टेबल युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। 

युवती ने मना किया तो कांस्टेबल वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपये वसूलने लगा। धर्म परिवर्तन कराने के लिए. दो बार मौलाना को भी बुलाया। इस कार्य में उसकी पत्नी गुलशन आरा उर्फ जेवा ने भी साथ दिया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नरेश त्यागी ने बताया कि सिपाही और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमे की विवेचना की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें