Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP: Pickup full of Kanwariyas overturned in Barabanki five people injured in accident

बाराबंकी में कांवड़ियों से भरी पिकअप पलटी, हादसे में पांच लोग घायल

बाराबंकी जिले में स्थित लोधेश्वर महादेव धाम से जल चढ़ा कर लौट रहे कांवड़ियों से भरी पिकअप सोमवार को फतेहपुर में पलट गई। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जाती है।

Shivendra Singh वार्ता, बाराबंकीMon, 18 July 2022 02:48 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित लोधेश्वर महादेव धाम से जल चढ़ा कर लौट रहे कांवड़ियों से भरी पिकअप सोमवार को फतेहपुर में पलट गई। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जाती है। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों ने गंभीर घायल कावड़ यात्री को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

घटना फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के उजबार गांव के पास की है। आज सावन माह का पहला सोमवार है जिसके चलते शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। रात से ही कांवड़ यात्री और श्रद्धालु शिवालयों पर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं। साडेमऊ गांव के रहने वाले कुछ श्रद्धालु पिकअप से कावड़ यात्रा लेकर रामनगर क्षेत्र में स्थित पौराणिक लोधेश्वर महादेवा धाम पर जलाभिषेक के लिए गए हुए थे। वापसी के दौरान तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर पिकअप रोड किनारे पलट गई। इस हादसे में पांच कावड़ यात्री घायल हुए हैं।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया है। इस हादसे में हरी ओम (28), विवेक कुमार (30), रवि (14) और गिरधारी (50) घायल हुए हैं। वहीं 25 वर्षीय सुखराज को डॉक्टरों ने गंभीर हालत को  देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें