Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP PET examination invigilator was leaking paper Secret revealed by bar code

यूपी PET में परीक्षा निरीक्षक ही पेपर लीक कर रहा था, बार कोड से फौरन खुला राज, सॉल्वर समेत गिरफ्तार

पीईटी में शनिवार को STF ने सॉल्वर गिरोह का भंडाफोड़ किया। इसमें दो वाराणसी से हैं। एक कक्ष निरीक्षकभी था, जो एक अनुपस्थित परीक्षार्थी के प्रश्नपत्र की तस्वीर खींचकर गिरोह के सदस्यों को भेजा था।

Pawan Kumar Sharma वरिष्ठ संवाददाता, वाराणसीSat, 28 Oct 2023 10:50 PM
share Share

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 यानी पीईटी में शनिवार को यूपी एसटीएफ ने साल्वर गिरोह का भंडाफोड़ किया। प्रदेश भर से सॉल्वरों की हुई गिरफ्तारी में दो वाराणसी से हैं। एक आरपीडी इंटर कॉलेज उमरहां कक्ष निरीक्षक था, जिसने एक अनुपस्थित परीक्षार्थी के प्रश्नपत्र की तस्वीर खींचकर गिरोह के सदस्यों को भेजा। इसी प्रश्नपत्र के जरिये सॉल्वर ब्लूटुथ डिवाइस लगाये अभ्यर्थियों को हल करा रहे थे। एसटीएफ ने खजुरी स्थित सुधाकर महिला इंटर कॉलेज से अभ्यर्थी जितेंद्र कुमार वर्मा को भी डिवाइस के साथ पकड़ा।

एसटीएफ वाराणसी फिल्ड इकाई के अपर पुलिस अधीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ और प्रयागराज से गिरफ्तार साल्वर गिरोह के सरगना और सदस्यों के पास से प्रश्नपत्र बरामद किया गया। उनके मोबाइल फोन से बरामद प्रश्नपत्र को देखने पर उस पर एक बार कोड छपा पाया गया। इसके बारे में आयोग को बताया गया। जिस पर आयोग के जरिये पता चला कि यह प्रश्नपत्र आरपीडी इंटर कॉलेज, संदहा उमरहां (चौबेपुर) के परीक्षा केंद्र को आवंटित है। परीक्षा केंद्र पर जाकर जांच की गई तो कक्ष निरीक्षक विनय पटेल की कारस्तानी का पता चला। उसकी कक्षा में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित था। उसके प्रश्नपत्र की तस्वीरें उमरहां निवासी विनय पटेल ने परीक्षा शुरू होने के बाद सॉल्वर गैंग को भेजी थीं। सॉल्वर यही प्रश्नपत्र हल करके परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों को ब्लूटुथ के माध्यम से नोट करा रहे थे। कक्ष निरीक्षक विनय पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रयागराज में भी पकड़ा गया सॉल्वर

प्रयागराज के रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज से सॉल्वर मुकेश यादव और तेलियरगंज केंद्र से सॉल्वर जैकी को पकड़ा गया। बाद में परीक्षार्थी आशीष को भी पकड़ लिया गया, जिसकी जगह जैकी परीक्षा दे रहा था। वहीं अलीगढ़ में ज्ञान महाविद्यालय, इंडियन पब्लिक स्कूल और सरस्वती महाविद्यालय में भी मुन्ना भाई पकड़े गए। बुलंदशहर में बायोमीट्रिक से एक संदिग्ध परीक्षार्थी को पकड़ा गया। छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में फोटो मिलान के दौरान अलीगढ़ के छात्र नितिन चौधरी को पकड़ा गया। पीईटी प्रदेश के 35 जिलों के 1058 केंद्रों पर होनी है। इसके लिए कुल 20,07,533 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। पहले दिन की दोनों पालियों में पंजीकृत कुल 10,03,768 में से 6,23,732 (62%) ने परीक्षा दी और 380036 (38%) अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें