Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Old Age Pension Scheme UP government gives 1000 rupees as pension to the elderly Apply like this

यूपी सरकार बुजुर्गों को पेंशन के तौर पर देती है 1000 रुपये, ऐसे उठाएं इस योजना का फायदा

UP Old Age Pension Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के बुजुर्गों के लिए पेंशन योजना की शुरूआत की है। पहले इस योजना के तहत पांच सौ रुपये मिलते थे जिसे बढ़ाकर अब 1000 रुपये कर दिया गया है।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, लखनऊWed, 14 Dec 2022 03:02 PM
share Share
Follow Us on

UP Old Age Pension Scheme: उत्तर प्रदेश के योगी सरकार राज्य में 60 वर्ष से अधिक की उम्र वाले बुजुर्गों को पेंशन दे रही है ताकि वो अपने जीवन का अंतिम चरण आराम से गुजार सकें। पेंशन लेने के लिए क्या करना है, कितनी पेंशन मिलती है और आवेदन की प्रक्रिया क्या है ये सब बातें हम आपको इस खबर में बताएंगे। उत्तर प्रदेश सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा राज्य के वृद्धों के लिए इस पेशन योजना की शुरूआत की गई है। पेंशन के तौर पर पहले 500 रुपये दिए जाते थे लेकिन अब इसे बढ़ाकर डबल यानी 1000 कर दिया गया है।  

योग्य उम्मीदवार यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। वृद्धा पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग जिनका नाम बीपीएल कार्ड में शामिल है वो पेंशन के पात्र हैं। इसके लिए आपको समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाना होगा। आइये इसको चरणबद्ध तरीके से समझते हैं।

यूपी सरकार के आधिकारिक वेबसाइट https://sspy-up.gov.in/HindiPages/index_h.aspx पर जाएं।

वेबसाइट के होमपेज पर नीचे दिए गए वृद्धावस्था पेंशन टैब पर क्लिक करें।

अगले पृष्ठ पर नीचे पेंशनर सूची 2022-23 पर क्लिक करें। या सीधे https://sspy-up.gov.in/reportnew/OAPReportDistrictVise_1920.aspx?s=OldAgePension_2223 पर क्लिक करें।।

अब नीचे दी गई सूची के आधार पर यूपी वृद्धा पेंशन योजना सूची ब्लॉक के जरिए खोलने के लिए अपने जिले जनपद के तहत लिंक पर क्लिक करें।

ग्राम पंचायत के तहत लिंक पर क्लिक करें, यूपी वृद्धा पेंशन योजना ग्राम वार सूची खोलने के लिए नीचे लिंक मिलेगा।

फिर चयनित गांव में पेंशनरों की पूरी सूची और साथ ही भुगतान की स्थिति देखने के लिए कुल पेंशनरों के नीचे दिए गए नंबरों पर क्लिक करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें