Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up news alert in all hospitals due to corona instructions to keep dedicated covid ward of 30 beds ready in every medical college 856 active cases

यूपी: कोरोना को लेकर सभी अस्पतालों में अलर्ट, हर मेडिकल कॉलेज में 30 बेड का डेडीकेटेड कोविड वार्ड तैयार रखने के निर्देश

कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। ऐसे में यूपी के स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया है। सभी सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज को तैयार रहने के लिए कहा गया है।

Sneha Baluni विशेष संवाददाता, लखनऊThu, 21 April 2022 05:20 AM
share Share

कोरोना के बढ़ते केसों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश भर में अलर्ट जारी कर दिया है। सभी सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को पूरी तैयारी रखने को कहा गया है। हर मेडिकल कॉलेज में एक डेडीकेटेड कोविड वार्ड इसके लिए नियत किया गया है जबकि अन्य सरकारी अस्पतालों में केस बढ़ने पर 10 फीसदी बेड आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में बुधवार को 170 कोरोना संक्रमित मिले। यूपी में एक्टिव केसों की संख्या 856 हो गई है। 

बीते एक सप्ताह में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। इसमें सर्वाधिक 467 केस गौतमबुद्धनगर में हैं। स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग ने भी नियमित निगरानी शुरू कर दी गई है। हालांकि कोरोना संक्रमितों को फिलहाल अस्पताल की जरूरत नहीं पड़ रही। संक्रमित होने पर लोग होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। मेडिकल कॉलेजों में एक 30 बेड का डेडीकेटेड कोविड वार्ड तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस वार्ड में यदि 15 मरीज भर्ती हो जाएं तो 30 बेड का दूसरा वार्ड डेडीकेटेड कर दिया जाएगा।

540 ऑक्सीजन प्लांट हो चुके हैं चालू

मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ का प्रशिक्षण पहले ही कराया जा चुका है। सभी जगह ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता भी है। प्रदेश में करीब 540 ऑक्सीजन प्लांट चालू हो चुके हैं। मेडिकल कॉलेजों और अन्य सरकारी अस्पतालों में पीकू वार्ड भी बनाए गए हैं। पीकू बेड्स की संख्या बढ़कर अब 6700 हो चुकी है।

चिकित्सा शिक्षा के महानिदेशक डा. एनसी प्रजापित ने कहा, 'कोरोना केस जरूर बढ़े हैं मगर अस्पताल की जरूरत लोगों को नहीं पड़ रही। फिर भी सभी मेडिकल कॉलेजों में हर परिस्थिति के लिए पूरी तैयारी है।'

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डा. वेदव्रत सिंह ने कहा, 'कोरोना को लेकर कोई पैनिक स्थिति नहीं है। ऐसे में नॉन कोविड मरीजों के इलाज को प्रभावित नहीं किया जा रहा। यदि जरूरत पड़ी तो 10 फीसदी बेड कोविड मरीजों के लिए डेडीकेटेड रहेंगे।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें