Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP: New corona patients increased 13 times in one week active cases crossed 25 thousand mark

यूपी : एक हफ्ते में 13 गुना बढ़े नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस 25 हजार के पार

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब तेजी से बढ़ने लगा है। बीते एक हफ्ते में कोरोना के नए मरीजों 13 गुना बढ़ गए हैं। पिछले रविवार को राज्य में जहां 552 नए कोरोना मरीज मिले थे...

Shivendra Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊSun, 9 Jan 2022 08:22 PM
share Share

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब तेजी से बढ़ने लगा है। बीते एक हफ्ते में कोरोना के नए मरीजों 13 गुना बढ़ गए हैं। पिछले रविवार को राज्य में जहां 552 नए कोरोना मरीज मिले थे वहीं बीते 24 घंटे में 7695 नए संक्रमित मिले हैं। कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत भी इस अवधि में हुई है। नोएडा और लखनऊ में एक-एक हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले हैं। इस अवधि में कुल 253 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं। 

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि प्रदेश में शनिवार को एक दिन में कुल 2,22,428 सैम्पल की जांच की गई। आरटीपीसीआर जांच के लिए 1,25,415 सैम्पल भेजे गए हैं। पिछले 24 घंटे में 253 और अब तक कुल 16,88,648 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25,974 हो गई है। जिसमें से 25,445 लोग होम आइसोलेशन में है।

18 से अधिक आयुवर्ग के 89.42 फीसदी को दी जा चुकी पहली डोज
उन्होंने बताया है कि राज्य में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में शनिवार को एक दिन में कुल 17,99,750 डोज दी गई। जिसमें 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 4,19,962 डोज दी गई है। प्रदेश में शनिवार तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को पहली डोज 13,18,24,119 दी जा चुकी थी जो कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 89.42 प्रतिशत है। दूसरी डोज 7,85,40,470 दी गई है। दूसरी डोज  53.28 प्रतिशत ने ली है।

15.38 फीसदी किशोरों को दी जा चुकी पहली डोज
15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 21,54,908 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गई है जो उनकी अनुमानित संख्या का 15.38 प्रतिशत है। अब तक कुल मिलाकर प्रदेश में 22,25,19,497 डोजें दी जा चुकी हैं।

फ्रंटलाइन वर्करों को आज से प्रीकाशन डोज
अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि 10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रीकॉशन डोज दी जाएगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन में लगे कर्मियों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स में रखते हुए उन्हें भी प्रीकॉशन डोज दी जाएगी।

चार जिलों में कोरोना से हुईं चार मौतें
पिछले 24 घंटे के अंदर मेरठ, प्रयागराज, बुलंदशहर और बदायूं में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें