Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Moradabad madrassa girls speak fluent English get education in many subjects

यूपी में इस मदरसे की बच्चियां बोलतीं हैं फर्राटेदार अंग्रेजी, मिलती है इन विषयों की शिक्षा

मुरादाबाद के ख्वाजा नगर स्थित जामिअतुल कारियात मदरसा फैजाने पंजतन पाक में दो मार्च को खत्म शरीफ होगा। इसमें पढ़ाई मुकम्मल करने वाली 9 छात्राओं को सम्मानित कर विदाई दी जाएगी। यहां की बच्चियां खास हैं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, मुरादाबादThu, 2 March 2023 12:13 PM
share Share

यूपी के मुरादाबाद में बेटियों की पढ़ाई लिखाई को समर्पित एक मदरसा दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम में भी बेटियों को महारथ बना रहा है। एक दशक पहले इस मदरसे की स्थापना हुई तो बेटियों के लिए कोई नामचीन मदरसा था नहीं। यहां दीनी तालीम के अलावा अंग्रेजी, हिन्दी, गणित साइंस सभी की शिक्षा दी जाती है। यहां की छात्राएं फर्राटेदार अंग्रेजी बोल सकती हैं।

मुरादाबाद के ख्वाजा नगर स्थित जामिअतुल कारियात मदरसा फैजाने पंजतन पाक में दो मार्च को खत्म शरीफ होगा। इसमें पढ़ाई मुकम्मल करने वाली 9 छात्राओं को सम्मानित कर विदाई दी जाएगी। पढ़ाई पूरी करने वाली बालिकाओं के पास होने पर उनको चादर भेंट की जाती है। काजी हशिमुल कादरी ने बताया कि स्कूल और मदरसे की पढ़ाई एक परिसर में मुकम्मल होती है। लड़कियों की अच्छी तालीम और तरबियत के लिए उन्होने मदरसा शुरू किया। तब यह इकलौता लड़कियों का मदरसा था। 

इस मदरसे में उर्दू, अरबी, फारसी, आलिमा का कोर्स, किरात का कोर्स, दीनियात के साथ हिन्दी, अंग्रेजी, मैथ, साइंस की बेहतर तालीम दी जाती है। गैर जनपदों की छात्राएं भी यहां पढ़ाई करने आती हैं। हशिमुल कादरी कहते हैं कि उनका मकसद है पढ़ाई में बेटियां अव्वल रहें और तरक्की करें। जहां एक ओर यूपी में कई मदरसे मान्यता प्राप्त भी नहीं हैं और बच्चों की शिक्षा पर तलवार लटक रही है वहीं इस मदरसे ने एक मिसाल कायम की है। बच्चियों को अच्छी पढ़ाई देने के साथ यहां उन्हें काबिल बनाया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें