Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Moradabad chit fund company absconded with lakhs of rupees taken money to double

यूपी की चिटफंड कंपनियों से सावधान! पैसा डबल करने का लालच देकर रातों-रात लाखों लेकर भागे

यूपी के मुरादाबाद में एक और चिटफंड कंपनी रातों रात लाखों रुपये लेकर फरार हो गई। निवेशकों को कंपनी द्वारा पांच साल में धन दो गुना करने का झांसा दिया गया था। अब ऑफिस में ताला लटका मिला।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, मुरादाबादMon, 12 Dec 2022 11:04 AM
share Share

यूपी के मुरादाबाद में एक और चिटफंड कंपनी रातों रात लाखों रुपये लेकर फरार हो गई। निवेशकों को कंपनी द्वारा पांच साल में धन दो गुना करने का झांसा दिया गया था। समय पूरा होने पर निवेशक पैसे लेने गए तो आफिस में ताला लटका पाया। शहर कोतवाली में छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। दो आरोपी इस मामले में पहले से ही बिजनौर की जेल में बंद हैं।

कटघर के युवक की शिकायत पर शहर कोतवाली में मुकदमा
मुकदमा मुरादाबाद में कटघर के सूरज नगर पीतल बस्ती निवासी राकेश कुमार द्वारा दर्ज कराया गया। इसमें उन्होंने यशपाल सिंह, वीना चौहान, विनीत कुमार, दीप्ति चौहान, डाक्टर मनीषा रानी, यमन कुमार निवासीगण फैजपुर नूरपुर बिजनौर को नामजद किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने चौहान क्रप्टो ट्रेडिंग एण्ड ब्रोकर हाउस नाम से फैजपुर नूरपुर में आफिस खोला है। हेड आफिस दिल्ली के पीतमपुरा में है। दावा किया कि कम समय में धन दो गुना कर देंगे। इसके अलावा बैंक की तर्ज पर तमाम स्कीमें भी हैं। कुछ ऐसे लोगों से भी बातचीत करवाई जिनके दो गुना पैसे हो चुके थे। झांसे में आकर तीस लाख रुपए अलग-अलग बैंक खातों से चौहान क्रप्टो ट्रेडिंग एण्ड ब्रोकर हाउस के एकाउंट में ट्रांसफर करवा दिए।

बदले में कंपनी की तरफ से निर्धारित समय के बाद साठ लाख रुपए देने के बॉन्ड भी दिए गए। निर्धारित समय बाद पैसे लेने के लिए बिजनौर पहुंचे तो कंपनी पर ताला लटका हुआ था। इंस्पेक्टर कोतवाली रवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें