Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Moradabad Amroha IT Raid on CL Gupta Group Places including School Hospital Brass Factory

UP IT Raid: सीएल गुप्ता ग्रुप के कई ठिकानों पर आयकर की छापेमारी, स्कूल-हॉस्पिटल, फैक्ट्री में रेड

मुरादाबाद में सी एल गुप्ता ग्रुप के कई ठिकानों पर मंगलवार को आयकर का छापा पड़ा। सीएल गुप्ता ग्रुप के स्कूल, हॉस्पिटल और अमरोहा में मौजूद पीतल फैक्ट्री समेत कई ठिकानों पर रेड जारी है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, मुरादाबादTue, 28 May 2024 01:22 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद में सी एल गुप्ता ग्रुप के कई ठिकानों पर मंगलवार को आयकर का छापा पड़ा। सीएल गुप्ता ग्रुप के स्कूल, हॉस्पिटल और अमरोहा में मौजूद पीतल फैक्ट्री समेत कई ठिकानों पर एक साथ आईटी रेड पड़ी। सीएल गुप्ता ग्रुप मुरादाबाद और अमरोहा में जाने-माने पीतल कारोबारी हैं। सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग की टीम एक साथ सभी ठिकानों पर पहुंची और इस दौरान किसी को खबर न लगे इसके लिए गाड़ियों पर इलेक्शन ड्यूटी का स्टीकर लगाकर दर्जनभर से ज्यादा गाड़ियां पहुंची।

दिल्ली से पहुंची आयकर अधिकारियों की टीम ने मंगलवार सुबह ग्रुप से जुड़े सभी प्रतिष्ठानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की। एक्सपोर्ट फर्म, वर्ल्ड स्कूल, आई हॉस्पिटल के साथ ही संचालकों के आवास पर भी आयकर टीमों ने मोर्चा संभाला। ग्रुप से जुड़े सभी प्रतिष्ठानों पर आयकर कार्रवाई को देखते हुए फोर्स तैनात की गई। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक काफी बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के संदेह में कार्रवाई शुरू की गई। मुरादाबाद की सी एल गुप्ता एक्सपोर्ट फर्म से देश भर में सबसे ज्यादा हस्तशिल्प उत्पादों का निर्यात हो रहा है।

ये भी पढ़ें: भारत-नेपाल बॉर्डर पर बनाया अवैध पुल, रोकने गए एसएसबी अधिकारी को नेपालियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

मंगलवार सुबह ही अधिकारियों की टीम अचानक सभी ठिकानों पर पहुंची। सैकड़ों अधिकारी दर्जनों गाड़ियों के साथ आए। गाड़ियों पर इलेक्शन ड्यूटी का स्टीकर लगा था। टीम के साथ केंद्रीय बल भी मौजूद रहा। सभी ने ठिकानों पर मोर्चा संभाला। किसी को भी ठिकानों के अंदर या बाहर नहीं आने-जाने दिया जा रहा है। किसी भी कर्मचारी को भी आने या जाने नहीं दिया जा रहा।

आयकर विभाग के अधिकारी मीडिया से भी इस बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं। मुरादाबाद और अमरोहा में बड़े पीतल कारोबारी के घर और ठिकानों पर रेड से अन्य कारोबारियों में हड़कंप मच गया। इनकम टैक्स की टीमें सुबह तड़के से लगातार सीएल गुप्ता परिवार के सदस्यों के साथ और उनसे जुड़े करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है। ये पूछताछ अब भी लगातार जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें