Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP MLC Election 2024 NDA BJP Candidate filed Nominations CM Yogi Adityanath present SBSP Ticket to Bichelal Rajbhar

यूपी एमएलसी चुनाव: BJP और सहयोगी दल के उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, सुभासपा ने बिच्छेलाल राजभर को दिया टिकट

उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। 11 मार्च नामांकन का आखिरी दिन है। एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी के सात प्रत्याशी समेत एनडीए के अन्य प्रत्याशी ने भी आज नामांकन पत्र भरे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, लखनऊMon, 11 March 2024 11:50 AM
share Share

उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। 11 मार्च आज नामांकन का आखिरी दिन है। एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी के सात प्रत्याशी समेत एनडीए के अन्य प्रत्याशी ने भी आज नामांकन पत्र भरे। नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हो गई। बीजेपी के प्रत्याशियों के साथ सीएम योगी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित सरकार के अन्य महत्वपूर्ण लोग शामिल हैं। साथ ही सहयोगी दल के प्रत्याशियों ने भी नामंकन भरे।

बीजेपी ने इससे पहले अपने 7 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे। बीजेपी के प्रत्याशियों का नाम- मोहित बेनीवाल, डा. महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, धर्मेंद्र सिंह, विजय बहादुर पाठक, रामतीरथ सिंघल और संतोष सिंह हैं। तय समय के मुताबिक सभी प्रत्याशी सुबह दस बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां पहले उनका स्वागत किया गया, जिसके बाद ये सभी एकसाथ विधानभवन पहुंचे जहां सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बता दें कि 7 बीजेपी प्रत्याशियों के साथ ही 3 सहयोगी दलों के प्रत्याशी हैं। इसमें राष्ट्रीय लोकदल को एक सीट, अपना दल सोनेलाल को एक सीट और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को भी सीट मिली है।

अपना दल सोनेलाल की ओर से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल को टिकट दिया गया। यूपी में विधान परिषद के लिए सुभासपा ने मऊ के बिच्छेलाल राजभर को टिकट दिया। बीजेपी ने सुभासपा को एमएलसी की एक सीट दी है। जिसपर सुभासपा ने अपने पुराने कार्यकर्ता को मौका दिया है। बिच्छेलाल राजभर सुभासपा की स्थापना से पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं। बिच्छेलाल को पार्टी ने जुलाई 2022 में पूर्वांचल मुख्य कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। 12 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि नाम वापसी की आखिरी तारीख 14 मार्च हैं। 13 विधान परिषद सीटों पर 21 मार्च को वोटिंग होनी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें