भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी आज दाखिल करेंगे नामांकन पत्र, साथ रहेंगे सीएम योगी
भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे। रालोद के योगेश चौधरी भी आज नामांकन करेंगे।
यूपी में विधान परिषद की रिक्त हो रहीं 13 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। सभी प्रत्याशी सुबह 10 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे। यहां पर प्रत्याशियों का स्वागत समारोह होगा। दिन में 11 बजे सभी प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। दूसरी ओर सुभाषपा के ओम प्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी के पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष बिच्छेलाल राजभर को प्रत्याशी बनाया है। वह मऊ के रहने वाले हैं। यह जानकारी भाजपा के मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने दी है।
उन्होंने बताया कि नामांकन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी व प्रदेश सरकार के मंत्री रहेंगे। भाजपा के घोषित सात प्रत्याशियों में प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, पूर्व मंत्री व एमपी के चुनाव प्रभारी डा. महेंद्र कुमार सिंह, पूर्व मंत्री अशोक कटारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनिवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी धर्मेंद्र सिंह तथा झांसी के पूर्व मेयर रामतीरथ सिंघल शामिल हैं। वहीं यूपी में भाजपा के सहयोगी अद (एस) से कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल और रालोद से योगेश चौधरी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
ये भी पढ़ें: यूपी में इन सीटों पर होगी असल परीक्षा, गढ़ बचाने के गुणा-गणित में जुटी पार्टियां
रालोद के योगेश चौधरी आज करेंगे नामांकन
विधान परिषद के चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रत्याशी योगेश चौधरी सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। रविवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर हुई विधान मंडल दल की बैठक में इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में विधान मंडल दल के नेता राजपाल बालियान व प्रदेश सरकार के नवनियुक्त मंत्री अनिल कुमार के अलावा विधायक प्रो. अजय कुमार, अशरफ अली खान, गुलाम मोहम्मद, चंदन चौहान, मदन भैय्या, प्रसन्न चौधरी व प्रदीप चौधरी गुड्डू कुमार के साथ ही राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
एनडीए में शामिल होने के बाद रालोद कोटे से एक कैबिनेट मंत्री बनाने के साथ ही भाजपा ने लोकसभा की दो और विधान परिषद की एक सीट रालोद को दी है। रालोद ने विधान परिषद के लिए योगेश चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाने के साथ ही बिजनौर लोकसभा सीट से विधायक चंदन चौहान और बागपत सीट से राजकुमार सांगवान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।