Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up mlc 13 nominations for 13 MLC seats all are sure to be elected unopposed Subhashpa reached opposition for the first time

एमएलसी की 13 सीटों के लिए 13 नामांकन, सभी का निर्विरोध चुना जाना तय, पहली बार विप में सुभासपा पहुंची

यूपी में एमएलसी की 13 सीटों के लिए अंतिम दिन 13 नामांकन दाखिल हुए। इससे सभी का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। भाजपा के प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में पर्चा दाखिल किया।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 11 March 2024 07:34 PM
share Share

यूपी में विधान परिषद की 13 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए सोमवार को भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए से 10 और समाजवादी पार्टी से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को की जाएगी। 14 मार्च तक नामवापसी की तिथि है। इसके बाद सभी के निर्वाचित होने की घोषणा कर दी जाएगी। 14 मार्च को तीन बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित है। सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था लिहाजा अब और कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हो सकेगा। ऐसी स्थिति में सभी उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। भाजपा के दस, सपा के तीन, सभासपा, अपना दल एस और रालोद के एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है। सुभासपा पहली बार विधान परिषद में आएगी।

एनडीए के सभी प्रत्याशी एक साथ गए नामांकन के लिए
भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए के सभी 10 प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रदेश भाजपा मुख्यालय से सभी प्रत्याशी एक साथ विधान भवन पहुंचे जहां नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, मंत्री सुरेश खन्ना, राकेश सचान, ओम प्रकाश राजभर, जेपीएस राठौर, अरुण कुमार सक्सेना, बल्देव सिंह औलख आदि मौजूद थे। सपा से बलराम यादव, किरण पाल कश्यप तथा शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में नामांकन पत्र दाखिल किया। 

भाजपा कार्यालय पर हुआ सभी प्रत्याशियों का स्वागत
भाजपा के सात प्रत्याशी और सहयोगी दल सुभासपा, अद (एस) तथा रालोद से एक-एक प्रत्याशी सुबह 10 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचें। जहां पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री जेपीएस राठौर आदि की अगुवाई में प्रत्याशियों का स्वागत व परिचय का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद 10.30 बजे कार्यकर्ताओं के विजयघोष के बीच विधानभवन नामांकन करने के लिए निकलें।  

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में एनडीए प्रत्याशियों ने किया नामांकन
नामांकन कक्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में भाजपा उम्मीदवार विजय बहादुर पाठक, डॉ. महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल, संतोष सिंह के साथ ही अपना दल (एस) से मंत्री आशीष पटेल, सुभासपा से विच्छेलाल राजभर तथा रालोद से योगेश चौधरी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के समय रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय, सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, प्रदेश मंत्री शिवभूषण सिंह भी मौके पर उपस्थित थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें