Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP: miscreants firing on property dealer in Lucknow trauma refer in critical condition

यूपी : लखनऊ में बदमाशों ने प्रापर्टी डीलर पर की फायरिंग, गंभीर हालत में ट्रामा रेफर 

राजधानी लखनऊ में सोमवार की दोपहर मोहनलालगंज कस्बे में स्कार्पियो सवार रिटायर सैन्य कर्मी व प्रापर्टी डीलर को बाइक सवार तीन बदमाशों ने कई राउंड फायर झोंक दी जिसमें चार गोलियां पेट और सीने में लगी।...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, मोहनलालगंज(लखनऊ) ।        Mon, 16 Sep 2019 03:04 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी लखनऊ में सोमवार की दोपहर मोहनलालगंज कस्बे में स्कार्पियो सवार रिटायर सैन्य कर्मी व प्रापर्टी डीलर को बाइक सवार तीन बदमाशों ने कई राउंड फायर झोंक दी जिसमें चार गोलियां पेट और सीने में लगी। घटना के बाद पास के दुकानदार ने प्रापर्टी डीलर की स्कार्पियो से सीएचसी पहुंचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर सीएचसी से ट्रामा लेकर गयी।

मोहनलालगंज के परवर पश्चिम के मेडई खेडा के सेना से रिटायर अशोक यादव वर्तमान में प्रापर्टी का काम करते हैं। सोमवार करीब 1.30 बजे अशोक यादव एएसएन पब्लिक कालेज के गेट के सामने अपनी काली स्कार्पियो से रुके थे। बाइक सवार आये और पीछे बैठे दो लोगों फायरिंग शुरू दी। फायर होने पर ड्राइवर सीट पर लेट गया। और बाइक सवार फायर करने वाले गोली मारने के बाद हवाई फायर करते हुए लखनऊ तरफ भाग गए। घटना के बाद कस्बे में भगदड़ मच गई। घायल अशोक यादव को पास के दुकानदार शेखर अवस्थी सीएचसी लेकर गए। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस जख्मी अशोक को ट्रामा लेकर गए। वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस जांच में जुटी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें