Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Mathura PM Narendra Modi will participate in Mirabai birth anniversary Celebration today will issue special postage stamp and coin

पीएम मोदी आज मीराबाई जन्मोत्सव में लेंगे भाग, जारी करेंगे स्पेशल डाक टिकट और सिक्का

हिन्दुस्तान टीम मथुराThu, 23 Nov 2023 07:12 AM
share Share

भगवान श्री कृष्ण के प्रति मीरा का अटूट प्रेम और मीरा के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गहन जानकारी ही है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मीरा के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में मथुरा खींचकर ला रही है। मीरा को लेकर यह पहला इतना बड़ा आयोजन है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा ले रहे हैं।

मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरौ न कोई और हे री मैं तो प्रेम-दिवानी मेरो दरद न जाणै कोय...जैसे भजनों के शब्दों से मीरा का कृष्ण के प्रति अगाध प्रेम समझा जा सकता है। श्री कृष्ण के प्रति दीवानगी मीरा को राजमहल से ब्रज ले आयी थी लेकिन ब्रज में अभी तक कोई ऐसा बड़ा आयोजन नहीं हुआ जो मीरा के लिए समर्पित हो। जुलाई माह में हेमा मालिनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात ने मीरा के उत्सव की रूपरेखा तैयार कर दी।

दरअसल हुआ यूं कि ब्रज को लेकर चल-मन-वृंदावन कॉफी टेबल बुक प्रकाशित हुई है, जिसकी मुख्य संपादक हेमामालिनी हैं। इस पुस्तक में ब्रज की धरोहरों को सचित्र दिखाया गया है। जुलाई माह में हेमामालिनी इस पुस्तक को भेंट करने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कक्ष में उनसे मिलीं। पुस्तक ग्रहण करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुस्तक के पन्ने पलटे तो उनकी नजर मीराबाई के चित्र पर ठहर गयी। उन्होंने हेमामालिनी से कहा कि हेमा जी नवंबर में मीराबाई का 525वां जन्मदिवस आ रहा है, आप मीरावाई को लेकर वृंदावन में कोई कार्यक्रम करिये, मैं जरूर आउंगा। 

इस पुस्तक का संपादन कार्य करने वाले अशोक बंसल ने बताया कि इतना सुनने के बाद हेमामालिनी जब दिल्ली से मथुरा आईं तो उन्होंने इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दीं। ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र से उनकी वार्ता हुई। क्योंकि नवंबर में ही ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा ब्रज रज उत्सव का आयोजन होना था, इसलिए ब्रज तीर्थ विकास परिषद के नेतृत्व में इस उत्सव में मीरा के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया। 

मोदी ने निभाया वायदा
उत्सव को अंतिम रूप देने के साथ ही हेमामालिनी ने प्रधानमंत्री से संपर्क किया तो मीरावाई 525वें जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में आने का उनका वायदा याद दिलाते हुए आमंत्रित किया तो प्रधानमंत्री ने तुरंत इसे स्वीकार लिया।

हेमा बनेंगी मीरा
इस कार्यक्रम में हेमामालिनी मीरावाई के रूप में प्रस्तुति देंगी। गौरतलब है कि हेमामालिनी को नृत्य से अटूट प्रेम हैं और उनका नृत्य भगवान श्री कृष्ण को समर्पित होता है। गौरतलब है कि हेमामालिनी 1979 में प्रेमजी द्वारा निर्मित और गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म मीरा में मीरा का अभिनय कर चुकी हैं।

जारी होगा डाक टिकट और सिक्का
प्रधानमंत्री मीराबाई के सम्मान में एक विशेष डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें