Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Mainpuri Missing Man Found inside room hanged after Murder Face burnt was working in another community

हत्या कर चेहरा जलाया फिर फंदे से लटकाया युवक का शव, बाहर से ताला बंद कर आरोपी फरार

यूपी के मैनपुरी में एक युवक की हत्या कर उसका चेहरा जलाया फिर शव फंदे से लटका दिया गया। इसके बाद आरोपी कमरे का ताला बाहर से लगाकर फरार हो गए। 19 दिन बाद लड़के की सड़ी हुई लाश मिली है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, मैनपुरीMon, 5 Aug 2024 12:05 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में कासगंज के युवक की मैनपुरी के कुरावली में हत्या कर दी गई। उसका शव कमरे में पंखे से फंदे पर लटका मिला। हत्या के बाद कमरे में बाहर से ताला लगा दिया गया था। उसका चेहरा भी जला था। युवक का परिजनों से 19 दिनों से संपर्क नहीं हुआ था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। दो समुदायों के बीच का मामला होने के कारण सावधानी बरती जा रही है।

कासगंज के अमांपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला राजीवनगर निवासी हर्षित (26) पुत्र आलोक गुप्ता सात साल से कुरावली के मोहल्ला पठानान निवासी जावेद पुत्र रजीउल्ला की खाद की दुकान पर नौकरी कर रहा था। हर्षित, जावेद के गांव डिवरई में तालाब किनारे बने कमरे में रह रहा था। रविवार को पिता आलोक परिजनों के साथ कुरावली पुलिस से मिले। पुलिस जावेद व पिता के साथ जब युवक के कमरे पर पहुंची। ताला तोड़ा गया तो अंदर हर्षित का शव फंदे पर लटका था।

ये भी पढ़ें: कोतवाली में आत्महत्या! फॉलोवर ने बैरक के दरवाजे में फंदा डालकर लगाई फांसी

सड़ गया था शव
कुरावली में खाद की दुकान पर नौकरी कर रहा युवक 19 दिन से परिजनों के संपर्क में नहीं था। 16 जुलाई को अंतिम बार परिवार से बात हुई थी। आखिरकार पिता का सब्र टूटा और वह कुरावली पहुंच गए। पुलिस को हर्षित के लापता होने की तहरीर दी। पुलिस पहले तो उसकी गुमशुदगी दर्ज करने की बात करती रही। लेकिन दबाव बढ़ा तो शाम को पुलिस जावेद तथा आलोक को लेकर उसके कमरे पर पहुंची। कमरे पर बाहर से ताला लगा था। 

पिता आलोक ने कमरे का ताला तोड़ा तो कमरे के अंदर पंखे से हर्षित का शव लटका मिला। शव बुरी तरह खराब हो चुका था। बेटे का शव देखते ही पिता बेहोश होकर गिर पड़े। बाद में पिता ने पुत्र की हत्या का आरोप लगाया। कुरावली थाना प्रभारी धर्मेद्र सिंह चौहान का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज होगा।

तनाव का माहौल बना तो बुला ली गई अतिरिक्त पुलिस
मौके पर तनाव की स्थिति देखकर अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया गया। थाना प्रभारी धर्मेद्र सिंह चौहान ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी बुला ली गई। शव बाहर निकाला गया तो उसका चेहरा जला हुआ नजर आया। घटना कई दिन पुरानी लग रही है। दो वर्गों के बीच का मामला होने के चलते पुलिस सतर्कता बरत रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें