Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Lucknow Vedvyas Birthplace will attract tourists to enjoy Hot Air Balloon Ride

वेदव्यास की जन्मस्थली करेगी पर्यटकों को आकर्षित, हॉट एयर बैलून से ले सकेंगे मजा

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि वेदव्यास की जन्मस्थली पर्यटकों को आकर्षित करेगी। पर्यटन मंत्री ने कहा, बुंदेलखण्ड के कलाकारों-शिल्पकारों के लिए रोजगार का द्वार भी खुलेगा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, लखनऊThu, 1 Feb 2024 06:11 AM
share Share
Follow Us on

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि वेदव्यास की जन्मस्थली जालौन में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव पहुंच चुका है। पर्यटक हॉट एयर बैलून के माध्यम से इसका आनंद ले सकेंगे। झांसी और ललितपुर के बाद जालौन पहुंचे बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में रोमांच, योग-ध्यान और ज्ञान का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। यहां एक फरवरी को हॉट एयर बैलून, योग, हेरिटेज वाक, टेथर्ड फ्लाइट्स, फायर क्रेकर शो के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने का मौका मिलेगा।

बुधवार को पर्यटन भवन में इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के तहत आयोजित होने वाली हैरिटेज वॉक के दौरान लोगों को वेदव्यास मंदिर के बारे में करीब से जानने का मौका मिलेगा। भगवान गणेश की आकृति वाले नीम के पेड़ से जुड़ी आस्था के बारे में जानकारी मिलेगी। बेतवा के तट पर बने इस मंदिर की आसपास के क्षेत्र में बहुत सी मान्यताएं हैं। 

ये भी पढ़ें: कोर्ट के फैसले के बाद ज्ञानवापी और काशी विश्वनाथ पर सुरक्षा बढ़ी, आधी रात डीएम संग पहुंचे पुलिस कमिश्नर

महोत्सव में दोनों दिन राजकीय इंटर कालेज मैदान में सुबह हॉट एयर बैलून, इंदिरा स्टेडियम में योग, हेरिटेज वॉक कालपी, शाम को राजकीय इंटर कालेज मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम और राजकीय इंटर कालेज मैदान में ही टेथर्ड फ्लाइट्स होगा। शाम को यादगार बनाने के लिए फायर क्रैकर्स शो भी आयोजित किया जाएगा। साथ ही राई लोक नृत्य और गायन, उप्र का नृत्य, लोकप्रिय गायन होगा। आखिर में बधावा लोक नृत्य, फूलों की होली और लोकप्रिय गायन होगा।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि बुंदेलखंड गौरव महोत्सव अब इस क्षेत्र के विभिन्न शहरों जालौन, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट और कालिंजर बांदा में जारी रहेगा। प्रत्येक गंतव्य अपने अनूठे आकर्षण को प्रस्तुत करेगा, जिसमें ऐतिहासिक स्थलों, पारंपरिक कला रूपों, स्वादिष्ट व्यंजनों और अनूठे अंदाज में स्वागत से आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर देगा। महोत्सव स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों और कलाकारों के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के साथ ही रोजगार का साधन भी बन रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें