Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Lucknow Fraud in name of Sunny Leone took one and half crores for organizing a music show

UP: सनी लियोनी के नाम पर ठगी, दिया ये बड़ा लालच और हड़पे डेढ़ करोड़ रुपये

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बॉलीवुड सितारों सनी लियोनी, टाइगर श्राफ से सजा म्यूजिक शो कराने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी में एक और मुकदमा आयोजक कम्पनी सुविधा फाउण्डेशन के खिलाफ दर्ज हुआ है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, लखनऊSat, 18 March 2023 08:30 AM
share Share
Follow Us on

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बॉलीवुड सितारों सनी लियोनी, टाइगर श्राफ से सजा म्यूजिक शो कराने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी में एक और मुकदमा आयोजक कम्पनी सुविधा फाउण्डेशन के खिलाफ दर्ज हुआ है। यह मुकदमा लिखाने वाले अनुग्रह नारायण ने आयोजकों के झांसे में आकर डेढ़ करोड़ रुपये लगा दिये थे। कई दिन उन्हें रुपये लौटाने का आश्वासन दिया जाता रहा था। अब अनुग्रह को रुपये मिलने की उम्मीद टूटी तो उसने भी गोमतीनगर विस्तार कोतवाली में तहरीर दी थी।

परिचित ने लगवा दिये डेढ़ करोड़ रुपये 
गोमतीनगर विस्तार के रामआसरे पुरवा निवासी अनुग्रह की दोस्ती इन्दिरानगर निवासी मृणाल सिन्हा से है। मृणाल ने उसका परिचय सुविधा फाउंडेशन से जुड़े सुशांत गोल्फ सिटी निवासी विराज त्रिवेदी से कराया था। यह संस्था बड़े-बड़े म्यूजिक शो कराती है। मृणाल के कहने पर अनुग्रह निवेश करने के लिए तैयार हो गया था। उसे खरगापुर स्थित सुविधा फाउंडेशन के दफ्तर में गुजरात साबरकांथा निवासी समीर कुमार और जितेंद्र भाई मिले।

इन लोगों ने बताया कि 22 नवंबर,2022 को इकाना स्टेडियम में बॉलीवुड म्यूजिक शो होना है। इसमें सनी लियोनी, टाइगर श्राफ, हिमेश रेशमिया, मौनी राय और सुमित गोस्वामी प्रस्तुति देंगे। 20 नंवबर को अचानक शो कैंसिल करने की बात सामने आयी। इसके साथ ही मृणाल सिन्हा, विराज त्रिवेदी, समीर और जितेंद्र के मोबाइल नम्बर भी स्विच ऑफ हो गए। पीड़ित ने किसी तरह इन लोगों से सम्पर्क किया।

रुपये लौटाने की बात पर उन्हें धमकी दी गई। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार विनय कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अमानत में खयानत और धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। इससे पहले सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में रणदीप भाटिया ने भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें