गाड़ी सही करने से मना करने पर मैकेनिक को बंधक बनाकर पीटा, थूक चटवाया
यूपी के लखनऊ में एक मैकेनिक को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। असलहे के दम पर उससे थूक चटवाया और उससे 30 हजार रंगदारी मांगी गई। आरोपी फरार हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।
यूपी के लखनऊ में अलीगंज के पुरनिया में गाड़ी सही करने से मना करने पर कुछ लोगों ने मैकेनिक को घर में बंधक बनाकर लात-घूसों से पीटा। फिर कनपटी पर असलहा सटाकर मैकेनिक से थूक चटवाया। दुकान चलाने के लिए उससे 30 हजार रुपये रंगदारी भी मांगी गई। धमकी दी गई कि रुपये नहीं दिये तो हत्या कर दी जायेगी। अलीगंज थाने में गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपित घर से फरार है। बंधक बनाकर पीटने की पुष्टि नहीं हुई है। दोनों पक्षों के बीच गाड़ी सही न बनने को लेकर विवाद हुआ था। पीड़ित के अन्य आरोपों की जांच की जा रही है।
विकासनगर निवासी हिमांशु सिंह की पुरनिया सेक्टर एच पर एनके ऑटोमोबाइल नाम से दुकान है। 27 जुलाई को नीलेश राय नाम के युवक ने हिमांशु को फोन किया कि सौरभ सिंह बात करना चाहते हैं। सौरभ ने गाड़ी में खराबी आने की बात कहकर घर बुलाया। उसने दुकान पर किसी और के न होने की बात कहते हुए आने से मना कर दिया। कुछ देर बाद बाइक से दो युवक आये। ये लोग मुझे तुरन्त सौरभ के घर चलने को कहने लगे। काफी कहने पर वह उनके साथ चला गया।
ये भी पढ़ें: खतरे में बच्चों की जान! यूपी में बिन फिटनेस और रजिस्ट्रेशन चलती 12 हजार स्कूल बसें, ये हैं आकड़े
दो बार कमरे में बंद कर पीटा युवकों ने
हिमांशु ने आरोप लगाया कि नीलेश ने चाभी देने के लिये कमरे में बुलाया। अंदर जाते ही नीलेश, अकील, लोकेश, दीपक उर्फ भालू यादव, अंकित व चार-पांच अन्य लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। फिर धमकाया कि सौरभ के आने पर और बुरी हालत कर दी जायेगी। इस दौरान मुझे कई बार पीटा गया। सीने व पेट पर चोट लगने से वह बेसुध हो गया। होश में आने पर उसे बाहर जाने को कह दिया गया। वह बाहर निकला ही था, तभी गाड़ी से सौरभ सिंह आ गये। इस पर उसे फिर कमरे में ले जाकर पीटा गया।
पिटाई से आंख समेत शरीर में गंभीर चोटें आईं
हिमांशु ने आरोप लगाया कि दुकान चलाने के लिए 30 हजार रुपये रंगदारी देने को कहा। ऐसा नहीं करने पर हत्या की धमकी तक दी गई। इसके बाद दो लोगों ने बाल पकड़े फिर सौरभ ने फर्श पर थूका। कनपटी पर असलहा सटाकर हिमांशु से थूक चटवाई गई। पिटाई से उसकी आंख के नीचे गम्भीर चोट आई है। शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट लगी है। डीसीपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि कमरे में बंधक बनाकर मारपीट करने की पुष्टि नहीं हुई है। मेडिकल रिपोर्ट में हिमांशु को मामूली चोटें आने का जिक्र है। दोनों के बीच गाड़ी सही से बनाने को लेकर विवाद हुआ था। हिमांशु के अन्य आरोपों की जांच की जा रही है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। सभी आरोपी घरों से फरार हैं।