Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP lockdown: Auto-tempo e-rickshaws city buses will not run for two days aud-even preparations

यूपी लॉकडाउन : दो दिन नहीं चलेंगे ऑटो-टेम्पो, ई रिक्शा, सिटी बसें , ऑड-इवन की भी तैयारी

दो दिनों तक ऑटो-टेम्पो, ई रिक्शा और सिटी बसें नहीं चलेंगे। शुक्रवार को ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय में पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़े अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में ऑटो-टेम्पो, ई रिक्शा और सिटी...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ। Fri, 10 July 2020 05:45 PM
share Share

दो दिनों तक ऑटो-टेम्पो, ई रिक्शा और सिटी बसें नहीं चलेंगे। शुक्रवार को ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय में पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़े अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में ऑटो-टेम्पो, ई रिक्शा और सिटी ट्रांसपोर्ट के लोग मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए आरटीओ प्रशासन रामफेर द्विवेदी ने कहा कि जिलाधिकारी के गाइड लाइन के मुताबिक शनिवार और रविवार को पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। 

सोमवार से ऑड-इवन से ऑटो-टेम्पो चलाने की तैयारी
बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई की सोमवार से शहर में ऑटो-टेम्पो और ई रिक्शा ऑड-इवन नंबर से संचालित होंगे। इस संबंध में ऑटो-टेम्पो और ई रिक्शा से जुड़े पदाधिकारियों से संचालन व्यवस्था के बारे में रूट चार्ट तैयार करने के निर्देश दिए है। आरटीओ ने बताया कि यूनियन के लोगों को बुलाकर बातचीत की गई है। ऑटो यूनियन के अध्यक्ष पंकज दीक्षित ने बताया कि वर्तमान में सवारियों की संख्या काफी कम है। आधे ऑटो-टेम्पो तो पहले से खड़े है। ऐसी स्थिति में ऑड-इवन नंबर से संचालन का कोई मतलब नहीं है। 

रोडवेज बसों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा
रोडवेज बसों का ग्रामीण सेवा और अंतरजनपदीय संचालन दो दिनों तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस संबंध में परिवहन निगम प्रशासन की ओर से एक पत्र प्रदेश भर के अधिकारियों को भेजा गया है। जिसमें दस जुलाई की रात दस बजे से 13 जुलाई की सुबह पांच बजे तक बसें नहीं चलेंगी। सिर्फ जिला प्रशासन के आदेश पर ट्रेन या हवाई जहाज से आने वाले यात्रियों को बसें उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए हर बस डिपो पर दस फीसदी बसें अरक्षित की गई है। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें