सुलेमान और यूसुफ के वोटर कार्ड पर दीपक की फोटो, 13 हजार मतदाताओं के नाम, पता व उम्र गलत
कानपुर में 13 हजार मतदाताओं के नाम, पता व उम्र गलत दर्ज हैं। एक व्यक्ति की फोटो से कई पहचान पत्र बने। आयोग ने एक सी फोटो के 85,566 वोटरों की सूची भेजी। सुलेमान और यूसुफ के वोटर कार्ड पर दीपक की फोटो।
केस वन
रायपुरवा निवासी दीपक कई सालों से सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में वोट डाल रहे हैं। वोटर लिस्ट में भी उनका नाम व फोटो है। अब सुलेमान और यूसुफ के वोटर कार्ड पर भी दीपक का फोटो लगा हुआ है।
केस दो
दादानगर कॉलोनी निवासी सीमा कौर गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र में वोट डालती आ रही हैं। उनकी फोटो सोनम झा, दीक्षा गुप्ता और अंशिका के वोटर आईडी कार्ड पर भी लगी है लेकिन पता अलग-अलग है।
केस तीन
कल्याणपुर निवासी दीपक साहू मिर्जापुर इलाके में रहते हैं। उनका वोटर आईडी कार्ड वहीं से बना हुआ है। इनका वोटर आईडी कार्ड कैंट और आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र से भी बना हुआ है।
यह तीन केस महज बानगीभर हैं। ऐसी अनगिनत गड़बड़ियां मतदाता सूची में सामने आई हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कानपुर में 85,566 मतदाता पहचान पत्रों में फोटो की गड़बड़ी मिली हैं। एक व्यक्ति की फोटो से कई-कई पहचान पत्र बन गए हैं। कई में व्यक्तिगत जानकारी एक है, फिर भी उसका विधानसभा क्षेत्र बदल गया है। फोटो के चक्कर में जाति और धर्म तक बदल गए हैं। चुनाव आयोग ने कानपुर नगर में एक जैसी फोटो के 85,566 मतदाताओं की सूची भेजी है। अब हर विधानसभा क्षेत्र में ठीक कराने का काम किया जा रहा है।
13 हजार में जानकारियां गलत
13 हजार मतदाताओं के पहचान पत्र में जानकारियां गलत हैं। इनमें नाम, पता और उम्र तक गलत दर्ज हो गए हैं। मतदाताओं का पता और उम्र काफी कम या ज्यादा हो गई है। आयोग ने इसकी भी सूची जिले के चुनाव कार्यालय भेजी है।
डाक से पत्र भेजकर पूछी जा रही स्थिति
स्थानीय चुनाव कार्यालय फोटो और जानकारियों की गलतियों वाले मतदाताओं के घरों पर स्पीड पोस्ट से पत्र भेज रहा है। इससे कमियों को बताकर सही स्थिति को जाना जा रहा है।
नौ दिसंबर तक बन सकते मतदाता
अगर किसी भी शहरवासी को लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता बनना है तो वह नौ दिसंबर तक बन सकता है। मतदाता पुनरीक्षण अभियान में नौ तक दावे और आपत्ति लिए जाएंगे। दो और तीन दिसंबर को विशेष मतदाता अभियान चलेगा। इसमें बीएलओ खुद वोटर लिस्ट लेकर मतदान केंद्र और बूथ पर बैठेगा।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी, राजेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग ने एक जैसी फोटो और जानकारियों की कमी वाले मतदाताओं की सूची भेजी है। उनको विधानसभा वार बांटकर ठीक कराया जा रहा है। सभी को स्पीड पोस्ट से जानकारी देकर सही स्थिति भी पूछी जा रही है।
सर्वाधिक फोटो कमियों वाले विधानसभा क्षेत्र
विधानसभा क्षेत्र मतदाता
कैंट 14797
कल्याणपुर 13778
आर्यनगर 12034
महाराजपुर 11707
सर्वाधिक जानकारी की कमियों की स्थिति
विधानसभा क्षेत्र मतदाता
कैंट 2598
कल्याणपुर 2229
महाराजपुर 2104
आर्यनगर 1773