Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Job Recruitment soon on 3000 Gram Panchayat Secretary posts vacancy on 300 principal and teacher post

ग्राम पंचायत सचिव के तीन हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती, प्रधानाचार्य व शिक्षक के 300 रिक्त पद पर भी वैकेंसी

यूपी की ग्राम पंचायतों में रिक्त पंचायत सचिव के 3000 पदों पर भर्ती होगी। राज्य के पंचायतीराज विभाग की ओर से इस बारे में 1500 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए राज्य अधीनस्थ चयन आयोग को अधियाचन भेजा गया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, लखनऊSat, 1 Oct 2022 01:40 PM
share Share

उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों में रिक्त पंचायत सचिव के तीन हजार पदों पर जल्द ही भर्ती होगी। राज्य के पंचायतीराज विभाग की ओर से इस बारे में पन्द्रह-पन्द्रह सौ रिक्त पदों पर भर्ती के लिए राज्य अधीनस्थ चयन आयोग को अधियाचन भेज दिया गया है। यह जानकारी पंचायतीराज निदेशक अनुज झा ने दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आयोग जल्द ही इन रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पंचायत सचिव के कुल 8100 पद हैं। 

बता दें कि इनमें से तीन हजार पद काफी लम्बे अरसे से खाली चल रहे हैं। ग्राम्य विकास अधिकारियों को मिला लिया जाए तो पंचायत सचिव का कामकाज सम्भाल रहे ऐसे अफसरों की कुल तादाद करीब 17 हजार बैठती है जबकि प्रदेश में 58 हजार से अधिक ग्राम पंचायतें हैं।  इस तरह से इन तीन हजार रिक्त पदों पर भर्ती के बावजूद एक-एक पंचायत सचिव पर चार से पांच ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी रहेगी। पंचायतीराज निदेशक के अनुसार पंचायत सचिव का काम क्लस्टर पर होता है और स्वाभाविक है कि एक पंचायत सचिव को कई ग्राम पंचायतों का काम देखना पड़ता है।

इसी तरह दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भी जल्द ही प्रधानाचार्य व शिक्षक के 300 खाली पदों पर भर्ती करेगा। विभाग के मंत्री नरेन्द्र कश्यप के अनुसार यह भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से की जाएगी। इसके लिए अधियाचन तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार पहली दफा विभाग के अफसर नहीं बल्कि चयन आयोग से ही भर्ती की जाएगी। इस बारे में पिछली कैबिनेट की बैठक में पारित प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें