नई वोटर बनने में जौनपुर की लड़कियां सबसे आगे, ये शहर निकला फिसड्डी
यूपी में जौनपुर की लड़कियां सबसे अधिक नई वोटर बनीं हैं। पूर्वांचल में लिंगानुपात के मामले में जौनपुर अव्वल रहा। वहीं वाराणसी फिसड्डी रहा। जौनपुर में एक हजार युवकों पर 925 युवतियां मतदाता बनी हैं।
लोकतंत्र की मजबूती में युवा शक्ति की अहम भूमिका होती है। जरूरी है कि 18 साल की उम्र पूरी करने वाला हर युवक और युवती वोटर बने। चुनावों में मताधिकार का प्रयोग कर वह बेहतर सरकार चुने। जिले में निर्वाचन आयोग के अभियानों का जबर्दास्त असर दिखा। पूर्वांचल के 10 जिलों में जौनपुर की युवतियां मतदाता बनने में सबसे आगे रहीं। दो दिन पहले जारी मतदाता सूची से जो लिंगानुपात (जेंडर रेशियो) सामने आया उसमें एक हजार युवकों पर 925 युवतियां वोटर बनीं।
हालांकि निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि इसमें बढ़ोतरी हो। लिंगानुपात के मामले में वाराणसी 851 के साथ सबसे पीछे रहा। जिले में नए वोटर बनाने के लिए व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया गया। इस परिप्रेक्ष्य में 27 अक्तूबर, 2023 को जारी आलेख प्रकाशन के आधार पर पहली बार वोटर बनने के इच्छुक लोगों से आवेदन लिए गए। वोटर लिस्ट से मृत मतदाताओं के नाम हटा दिए गए।
जिले में वोटर बनने के लिए युवतियों में जबर्दस्त उत्साह दिखा। चार महीने में यहां 85 हजार 921 युवतियां वोटर बनीं। नए वोटर बनने वाले युवकों की संख्या 67 हजार 781 रही। इस तरह जिले में लिंगानुपात (जेंडर रेशियो) 916 से बढ़कर 925 हो गया है। पूर्वांचल के 10 जिलों में जेंडर रेशियो के मामले में जौनपुर अव्वल रहा। भदोही 922 के साथ दूसरे स्थान है। चंदौली और मिर्जापुर क्रमश: तीसरे व चौथे स्थान पर हैं।
ये भी पढ़ें: योगी सरकार करेगी राज्य के खिलाड़ियों पर धनवर्षा, एशियाई एवं पैरा एशियाई खेलों में शामिल को करेंगे पुरस्कृत
सूबे में लिंगानुपात में भी अव्वल है जौनपुर
शिक्षा और जागरूकता की बदौलत लिंगानुपात में भी जिला अव्वल है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जिले का लिंगानुपात एक हजार पुरुषों पर 1018 महिलाओं का है। पूरे प्रदेश में यह सर्वाधिक है। इस दृष्टि से जिले में महिला वोटरों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है।
पूर्वांचल के जिलों में लिंगानुपात एक नजर में
जिला लिंगानुपात
जौनपुर 925
भदोही 922
चंदौली 913
मिर्जापुर 908
आजमगढ़ 901
मऊ 890
सोनभद्र 881
गाजीपुर 879
बलिया 858
वाराणसी 851