Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Indian Railway Rules for Party Coach in Trains food and snacks to be served by IRCTC

आईआरसीटीसी से लेंगे भोजन-नाश्ता तभी मिलेगा ट्रेन में पार्टी कोच, मदुरै अग्निकांड के बाद अहम फैसला

मदुरै में पार्टी कोच में आगजनी की घटना के बाद से रेलवे बोर्ड ने सात सितंबर को आदेश जारी कर कहा है कि पार्टी कोच में भोजन या अन्य खाद्य सामग्री की सप्लाई सिर्फ आईआरसीटीसी के जरिए ही होगी।

Srishti Kunj आशीष श्रीवास्तव, गोरखपुरFri, 15 Sep 2023 06:38 AM
share Share
Follow Us on

मदुरै में पार्टी कोच में आगजनी की घटना के बाद से रेलवे ने संरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाया है। रेलवे बोर्ड ने सात सितंबर को आदेश जारी कर कहा है कि पार्टी कोच में भोजन या अन्य खाद्य सामग्री की सप्लाई सिर्फ आईआरसीटीसी के जरिए ही होगी। सभी सप्लाई पैंट्रीकार से होगी। जहां कोच ट्रेन से अलग खड़े हो, वहां भी आईआरसीटीसी को ही भोजन उपलब्ध कराना होगा। 

रेलवे बोर्ड की तरफ से डिप्टी डायरेक्टर कोचिंग ए. रंगराजन ने इस सम्बंध में सभी जोन के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों और आईआरसीटीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर को पत्र जारी किया है। पत्र के जरिए साफ किया गया है कि पार्टी कोच की बुकिंग के नियम और सख्त बनाया गया है। सभी सुरक्षा पहलुओं की जांच करने के बाद ही बुकिंग जारी करें। 

दरअसल, बीते दिनों मदुरै के स्टेशन पर खड़ी एक बोगी में गैस के फट जाने से आग लग गई थी। आग इतना भयंकर था कि उसमें सवार 10 लोगों की झुलसने से मौत हो गई थी जबकि कई आशिंक रूप से झुलसे थे। इस घटना ने पूरे सिस्टम को झकझोर रख दिया था। इस कोच की बुकिंग पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल से आईआरसीटीसी ने की थी। 

चल रही है सीआरएस जांच
पूरी घटना को लेकर मदुरै में कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी की जांच चल रही है। जांच में गोरखपुर के मुख्य सुरक्षा आयुक्त के साथ ही मुख्य वाणिज्य प्रबंधक यात्री सेवाएं और लखनऊ से स्टेशन डायरेक्टर, स्टेशन मास्टर और यार्ड मास्टर को जांच के लिए बुलाया गया है।

ये भी महत्वपूर्ण निर्देश
-एफटीआर बुकिंग मॉड्यूल में, यात्री घोषणापत्र हर हाल में अपलोड किया गया हो।
-एफटीआर पार्टी कोचों/ट्रेनों के शुरुआती स्टेशन पर, सुरक्षा/रेलवे कर्मचारियों को ज्वलनशील पदार्थों की अनिवार्य जांच करनी होगी। 
-बुकिंग पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि यात्रियों को प्लेटफॉर्म सुविधा सुनिश्चित करने के लिए यात्रियों की डी-बोर्डिंग और बोर्डिंग उनके द्वारा प्रस्तुत टूर कार्यक्रम के अनुसार ही हो रही है।

सीआरएम आईआरसीटीसी उत्तर क्षेत्र, अजीत कुमार सिन्हा ने इस बारे में कहा कि मदुरै जैसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए पार्टी कोच बुकिंग पॉलिसी में अहम बदलाव किए गए हैं। पार्टी कोच बुक करने वाली पार्टी को भोजन-नाश्ता अन्य खाद्य पदार्थ आईआरसीटीसी से ही लेना होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें