Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP IAS Transfer List: These 2 IAS officers became special secretaries of CM Yogi transferred from Yamuna Expressway and Moradabad

सीएम योगी के विशेष सचिव बने ये 2 आईएएस अफसर, यमुना एक्सप्रेसवे और मुरादाबाद से ट्रांसफर

UP IAS Transfer List: यूपी की योगी सरकार ने गुरुवार को दो आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। दो अफसरों को सीएम योगी के विशेष सचिव बनाया गया है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 25 July 2024 02:23 PM
share Share
Follow Us on

UP IAS Transfer List: यूपी में अफसरों के तबादले का दौर जारी है। योगी सरकार ने गुरुवार को भी 2 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। यमुना विकास प्राधिकरण में तैनात अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आईएएस अधिकारी विपिन कुमार जैन को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष सचिव बनाया गया है। इसके अलावा अपर आयुक्त मुरादाबाद आईएएस अधिकारी बृजेश कुमार को भी सीएम योगी का विशेष सचिव के तौर तैनात किया गया है। 

आपको बता दें कि सीएम के विशेष सचिव बनाए गए आईएएस विपिन कुमार जैन मूल रूप से मध्य प्रदेश के निवासी हैं। 2016 वर्ष बैच के आईएएस अधिकारी विपिन कुमार जैन मेडिकल के छात्र रहे। उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की है। हैं। उन्होंने सबसे पहले बलिया में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में पोस्टिंग की थी। अभी तक वह यमुना विकास प्राधिकरण में एसीईओ (अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी) की भूमिका में तैनात थे। 

वहीं 2014 बैच के IAS अधिकारी बृजेश कुमार मूल रूप से बृजेश कुमार अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं। इससे पहले बृजेश कुमार मुरादाबाद मंडल के अपर आयुक्त रहे हैं। उससे पहले ग्रेटर नोएडा के एसीईओ और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें