UP IAS Transfer: यूपी में देर रात आईएएस अधिकारियों का तबादला, अक्षत वर्मा बने वाराणसी के नए नगर आयुक्त
यूपी में आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। गुरुवार देर रात आईएएस अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी की गई। इसके अनुसार आईएएस अक्षत वर्मा तबादला होकर वाराणसी के नये नगर आयुक्त बनाये गए हैं।
यूपी में आईएएस के तबादले किए गए हैं। गुरुवार देर रात आईएएस अफसरों के तबादले किए गए। तबादला होकर आईएएस अक्षत वर्मा वाराणसी के नये नगर आयुक्त बनाये गए। इसी साल मार्च में अक्षत वर्मा का तबादला रद किया गया था। सीतापुर के मुख्य विकास अधिकारी के पद से स्थानांतरित कर सीडीओ प्रयागराज बनाए गए अक्षत वर्मा का तबादला रद कर दिया गया था और अक्षत वर्मा सीतापुर के सीडीओ बने रहे। अब अक्षत वर्मा का तबादला करके उन्हें वाराणसी नगर आयुक्त बनाया।
इनके अलावा गुरुवार को हुए तबादले में पुलकित गर्ग को वीसी वाराणसी विकास प्राधिकरण बनाया गया। वहीं वाराणसी में नगर आयुक्त रहे शिपू गिरी को विशेष सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया है। साथ ही सत्यप्रकाश, अपर आयुक्त आबकारी से नगर आयुक्त झांसी के पद पर भेजे गये हैं। पांच दिन पहले भी योगी सरकार ने आईएएस और पीसीएम अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे।
कौन हैं अक्षत वर्मा
सीतापुर में बतौर सीडीओ तैनात अक्षत वर्मा को वाराणसी में नगर आयुक्त बनाया गया है। 2017 बैच के आईएएस अक्षत वर्मा जनपद अयोध्या में 6 सितम्बर 1990 को पैदा हुए। पिता अयोध्या जिला चिकित्सालय में डॉक्टर है। अक्षत वर्मा की प्रारंभिक शिक्षा अयोध्या जनपद के ही आर्मी स्कूल से पूरी हुई। उसके बाद अक्षत वर्मा ने आईआईटी रूडकी से 2012 में बीटेक करने के बाद आईएएस की तैयारी शुरू कर दी थी। रूड़की से बी.टेक की पढ़ाई के दौरान उन्होंने बीजिंग जियाओतोंग विश्वविद्यालय, चीन में इंटर्नशिप भी किया है।
अक्षत वर्मा इंजीनियरिंग करने के पश्चात मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट में असिस्टेंट इंजीनियर बन गये। इसके साथ-साथ ही अक्षत वर्मा सिविल सर्विस की तैयारी में जुट गये। अक्षत वर्मा 2015 में 667 रैंक लाकर आईआरएस के रूप में चयनित हो गये थे। वह आयकर विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत रहे। आईआरएस में चयनित होने के बाद अक्षत वर्मा रूके नही। उसके बाद अक्षत वर्मा ने सिविल परीक्षा पास कर 2017 बैच के आईएएस अफसर बन गये। आईएएस अक्षत वर्मा ने जनपद शाहजहांपुर में 27 अप्रैल 2018 को सहायक मजिस्टेट के रूप में पदभार संभाला। अक्षत वर्मा शाहजहांपुर के सहायक मजिस्ट्रेट के पद पर 24 सितम्बर 2019 तक तैनात रहे। उसके बाद शासन ने आईएएस अक्षत वर्मा का शाहजहांपुर से तबादला कर जनपद उन्नाव में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात किया। वर्ष 2021 से सीतापुर में मुख्य विकास अधिकारी पद पर तैनात थे।