Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP IAS Transfer: 2 dozen IAS officers transferred Yogi government in action

UP IAS Transfer : 2 दर्जन आईएएस अफसरों का तबादला, एक्शन में योगी सरकार

योगी सरकार एक्शन में है। सरकार ने 22 फरवरी को फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेशभर में करीब 24 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 22 Feb 2023 04:03 AM
share Share

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल जारी है। योगी सरकार एक्शन में है। सरकार ने 22 फरवरी को फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेशभर में करीब 24 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। इस पहले 20 फरवरी को यूपी सरकार ने तीन आईएएस और 25 पीसीएस अफसरों की जिम्मेदारियों में फेरबदल करते हुए नई तैनाती दी। आईएएस अफसरों में गोंडा के सीडीओ पद से हटाए गए गौरव कुमार को लखनऊ विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी और प्रतीक्षारत अनुज मलिक को अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल व संभागीय खाद्य नियंत्रक बनाया गया । सतीश पाल को विशेष सचिव एवं अपर राज्य संपत्ति अधिकारी व अपर निदेशक राज्य संपत्ति निदेशालय से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा गौतमबुद्धनगर बनाया गया है। आज भी आईएएस ट्रांसफर लिस्ट योगी सरकार ने जारी की है।

इन आईएएस अफसरों के हुए ट्रांसफर 
 

हेमंत राव से सचिवालय प्रशासन विभाग हटाया गया

रवींद्र नायक को सचिवालय प्रशासन का अतिरिक्त चार्ज

लीना जौहरी प्रमुख सचिव स्टांप रजिस्ट्रेशन बनीं

अनिल पाठक निदेशक सूडा बनाए गए

अनिल कुमार प्रमुख सचिव श्रम सेवायोजन बने

हेमंत राव एसीएस पिछड़ा वर्ग और समाज कल्याण आयुक्त

रजनीश गुप्ता प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन

अनिल ढींगरा एमडी जल निगम बने

अजय चौहान PWD में बने रहेंगे

सैमुअल पी एमडी केस्को कानपुर बने,

संतकबीर नगर के डीएम प्रेम रंजन हटाए गए

प्रेरणा शर्मा हापुड़ की जिलाधिकारी बनाई गईं

निखिल टीकाराम को चंदौली का DM बनाया गया

सैमुअल पी MD केस्को कानपुर बनाये गए..

 प्रेरणा शर्मा 2014 कलेक्टर हापुड़ बनायी गईं..

अनिल ढिगरा MD जलनिगम बने..

मेधा रूपम 2014 ACEO ग्रेटर नोयडा बनाई 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख