UP : लखनऊ में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का कहर, कई दिनों से आंकड़ा 300 पार
यूपी में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का कहर लखनऊ में है। जुलाई में कई दिन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 300 के पार पहुंचा। चार जिलों में आंकड़े 100 से पार हैं। बाकी जिलों में मरीजों के आंकड़े दहाई के भीतर...
यूपी में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का कहर लखनऊ में है। जुलाई में कई दिन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 300 के पार पहुंचा। चार जिलों में आंकड़े 100 से पार हैं। बाकी जिलों में मरीजों के आंकड़े दहाई के भीतर ही हैं।
घातक वायरस ने गुरुवार को 307 लोगों को शिकार बनाया है। झांसी में 185, गाजियाबाद 115, कानपुर नगर 182 व प्रयागराज में 126 मरीज मिले हैं। बाकी 70 जिलों में कोरोना मरीजों के आंकड़ें दहाई तक सीमित हैं। सप्ताह में चार बार कोरोना मरीजों का आंकड़ा 300 के पार पहुंचा।
बेकाबू वायरस
कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए लखनऊ में तमाम जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। शहर के बड़े इलाकों में लॉकडाउन जैसी स्थिति है। उसके बाद लगातार जांच कराई जा रही है। बिना मास्क घूमने वालों के चालन हो रहे हैं। इसके बावजूद संक्रमण काबू में नहीं आ रहा है।
स्वास्थ्य विभाग में हलचल
कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग हलकान है। स्वास्थ्य विभाग के नवनियुक्त महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने वायरस पर काबू पाने की हर संभव कदम उठाने की बात कही है।
तारीख मरीज
16 जुलाई 308
19 जुलाई 392
20 जुलाई 282
22 जुलाई 310
23 जुलाई 307
(जुलाई में अधिकतम कोरोना मरीज की संख्या)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।