Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP: High alert on India Nepal border after two terrorists arrested in Lucknow

यूपी : लखनऊ में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट

लखनऊ में अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिन्द संगठन के दो आतंकवादियों के गिरफ्त में आने के बाद जिले से सटे नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सोनौली से लेकर ठूठीबारी तक नेपाल से आने वाले सभी...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, महराजगंजMon, 12 July 2021 06:09 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ में अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिन्द संगठन के दो आतंकवादियों के गिरफ्त में आने के बाद जिले से सटे नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सोनौली से लेकर ठूठीबारी तक नेपाल से आने वाले सभी पगडंडी मार्गों पर एसएसबी ने निगरानी बढ़ा दी है। खनुआ से लेकर सुंडी, चंडीथान, परसामलिक, भगवानपुर, बरगदवा, ठूठीबारी, शितलापुर, लक्ष्मीपुर खुर्द से लेकर नेपाल व बिहार सीमा से सटे पथलहवा हेड तक गश्त तेज कर दी गई है। संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

भारत-नेपाल बॉर्डर का सीमावर्ती नगर पंचायत सोनौली में सोमवार को सार्वजनिक जगह, होटल में जांच-पड़ताल की गई। संदिग्धों से पूछताछ हुई। सीमा पर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस और एसएसबी आपसी तालमेल बनाकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सोमवार को तड़के से ही एसएसबी 66वीं वाहिनी के जवान कई टोलियों में सरहद की गश्त शुरू कर दी। खनुआ, हरदी डाली, शेखफरेंदा, केवटलिया, सुंडी, मुडिला, चंडीथान व संपतिहा आदि गांव के पगडंडी रास्तों एसएसबी के जवान निगरानी कर रहे थे।

एसएसबी 66वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट बरजीत सिंह का कहना है कि लखनऊ में आतंकी पकड़े जाने का मामला सामने आते ही बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया है। सोनौली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश तिवारी ने कहा कि एक सप्ताह पहले से सरहद पर चौकसी बढ़ा दी गई थी। वैसे भी सीमा पर सतर्कता हमेशा रहती है। 

एसएसबी व पुलिस की संयुक्त गश्त
लखनऊ में दो आतंकी पकड़े जाने के बाद भारत-नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी क्षेत्र में भी हाईअलर्ट है। सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह चौकन्ना हैं। गश्त बढ़ा दी गई है। नेपाल से आने वाले सभी छोटे-बड़े नाकों पर पुलिस कड़ी निगहबानी कर रही है। इसके अलावा एसएसबी के साथ संयुक्त रूप से जांच पड़ताल कर रही है। निचलौल क्षेत्राधिकारी डीके उपाध्याय ने बताया कि इंडो नेपाल सीमा का जायजा लेते हुए सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियो को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां हाईअलर्ट मोड पर हैं। सीमा पर आवागमन के दौरान अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें