हाई अलर्ट : प्रदेश और जिलों की सीमाओं पर बढ़ी सुरक्षा, ऐसे होगी निगरानी
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को लेकर यूपी हाई अलर्ट पर है। प्रदेश और जिलों की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
यूपी डीजीपी मुख्यालय ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर प्रदेश व जिलों की सीमाओं पर प्रभावी चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। महत्वपूर्ण आयोजनों में कार्यक्रम शुरू होने से पहले एन्टीसेबोटॉज चेकिंग कराते हुए विशेष सुरक्षा प्रबंध करने तथा पुलिसकर्मियों की रूफ-टॉप ड्यूटी लगाने की हिदायत भी दी गई है।
सुरक्षा प्रबंधों के बारे में सभी जिलों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसमें रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट, बाजार, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, मनोरंजन के स्थल व शापिंग मॉल, होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस जैसे स्थानों पर विशेष रूप से सुरक्षा प्रबंध करने तथा सुरक्षाकर्मियों को विधिवत ब्रीफ करने के बाद ड्यूटी पर लगाने को कहा गया है। संवेदनशील व महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का प्रबंध तय योजना के अनुसार करने तथा सभी चेक पोस्टों को सतर्क करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
डीजीपी मुख्यालय ने ग्लाइडर, ड्रोन एवं मानवरहित वायुयानों की उड़ानों पर सतर्क दृष्टि रखने को कहा है। साथ ही अवैध शस्त्रों, कारतूसों, शराब एवं विस्फोटक पदार्थों की तस्करी रोकने तथा संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर नजर रखने के लिए स्थाई चेक पोस्ट के अलावा अस्थाई चेकपोस्ट लगाकर आकस्मिक चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। विभिन्न आवासीय कालोनियों में अभियान चलाकर किरायेदारों का सत्यापन भी कराने को कहा गया है। इसी तरह केमिकल्स की दुकानों का भी सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं।