Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP government transfers 11 IAS officers late at night DM of five districts were also changed

यूपी सरकार ने देर रात 11 आईएएस अफसरों का किया तबादला, पांच जिलों के डीएम भी बदले

यूपी में तबादला एक्सप्रेस जारी है। शनिवार की देर रात योगी सरकार ने 11 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। औरैया, अयोध्या, सोनभद्र, देवरिया और बदायूं के डीएम भी योगी सरकार ने बदल दिया है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 13 July 2024 11:51 PM
share Share
Follow Us on

यूपी सरकार ने शनिवार की देर रात प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा फेरबदल किया है। 10 आईपीएस के बाद अब 11 आईएएस अफसरों के भी तबादले कर दिए हैं। इनमें पांच जिलों के डीएम को भी बदला गया है। अयोध्या, सोनभद्र, देवरिया, औरैया व बदायूं में नए जिलाधिकारियों की तैनाती की गई है।

इंद्रमणि त्रिपाठी उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण से जिलाधिकारी औरैया और प्रथमेश कुमार विशेष सचिव मुख्यमंत्री व अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी इन्वेस्ट यूपी से उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं। निधि श्रीवास्तव प्रतीक्षारत से जिलाधिकारी बदायूं ,मनोज कुमार जिलाधिकारी बदायूं से सचिव उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज, दिव्या मित्तल मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण लखनऊ से जिलाधिकारी देवरिया बनायी गई है।

अखंड प्रताप सिंह जिलाधिकारी देवरिया से मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण विकास प्राधिकरण लखनऊ बनाए गए हैं। अखंड प्रताप सिंह पिछले दिनों काफी चर्चाओं में रहे हैं। चन्द्र विजय सिंह जिलाधिकारी सोनभद्र से जिलाधिकारी अयोध्या, नीतीश कुमार जिलाधिकारी अयोध्या से प्रबंध निदेशक दक्षिण विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा बनाए गए हैं। बद्रीनाथ सिंह विशेष सचिव राज्यपाल से जिलाधिकारी सोनभद्र, नेहा प्रकाश जिलाधिकारी औरैया से निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश और देवीशरण उपाध्याय सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

छह जिलों के एसपी समेत 10 आईपीएस के भी तबादले

शासन ने शनिवार को छह जिलों के एसपी समेत 10 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इसमें एटा, बिजनौर, हरदोई, गाजीपुर, शामली व जालौन के एसपी शामिल हैं। लखनऊ के पुलिस उपायुक्त डॉ. दुर्गेश कुमार को जालौन का एसपी बनाया गया है। एसपी एटा राजेश कुमार सिंह को पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर, पुलिस उपायुक्त वाराणसी श्याम नारायण सिंह को एसपी एटा, एसपी प्रशिक्षण एवं सुरक्षा लखनऊ गौरव बंशवाल को पुलिस उपायुक्त वाराणसी, एसपी शामली अभिषेक को एसपी बिजनौर, एसपी बिजनौर नीरज कुमार जादौन को एसपी हरदोई, एसपी जालौन ईराज राजा को एसपी गाजीपुर, पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर राम सेवक गौतम को एसपी शामली, एसपी हरदोई केशव चंद्र गोस्वामी को एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ तथा एसपी गाजीपुर डॉ. ओमवीर सिंह को पुलिस उपायुक्त लखनऊ के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें