पीएम उज्ज्वला योजना में माइग्रेट लेबर को भी मिलेगा गैस सिलेंडर, यूपी के इस शहर में सर्वे शुरू
पीएम उज्ज्वला योजना में अब माइग्रेट लेबर या दूसरे शहरों से आकर बसने वाले मजदूरों को भी गैस सिलेंडर मिलेगा। इसके लिए यूपी के शहर में सर्वे शुरू हो गया है। इसमें दिहाड़ी मजदूर भी शामिल रहेंगे।
अब माइग्रेट लेबर यानि एक शहर से दूसरे शहर काम करने जाने वाले मजदूरों को चूल्हा नहीं फूंकना पड़ेगा। ऐसे सभी लेबरों का सर्वे कराकर उन्हें उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर की सौगात दी जाएगी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देश भर में तोहफा मिलने जा रहा है। मुरादाबाद में इसके लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है। तमाम जिलों में गैर राज्यों और गैर जनपदों के लेबर विस्थापित होकर पहुंचे हैं और वहीं रह कर अपना परिवार पालते हैं। इनमें कोई दिहाड़ी मजदूर है तो किसी ने पल्लेदारी को रोजी रोटी का जरिया बनाया है।
अब इन सभी विस्थापित श्रमिकों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा, जिससे उनका जीवन और आसन हो जाए। देश भर में 75 लाख कनेक्शन देने का फिलहाल ऐलान किया गया है। आगे यह और बढ़ाया जा सकता है। मुरादाबाद में वर्तमान में उज्ज्वला योजना के तहत 2.67 लाख कनेक्शन हैं। माइग्रेट लेबर यूपी के कुछ जनपदों में ज्यादा है तो कुछ जनपदों में न के बराबर। आपूर्ति विभाग से सत्यापित माइग्रेट लेबर को कनेक्शन मिलेगा। मुरादाबाद में भी बाहरी लेबर काफी हैं।
ये भी पढ़ें: यूपी: पॉल्ट्री फार्मर की आय बढ़ाएगी रंगीन मुर्गी ‘समृद्धि’, जल्दी बढ़ते वजन से ऐसे मिलेगा फायदा
बता दें कि हर साल से यूपी से लाखों लोग रोजगार की तलाश में बाहर जाते हैं। ऐसे में इन लोगों को रहने से लेकर खाने-पीने तक कई तरह की समस्याओं से सामना करना पड़ता है। वहीं खाने-पीने की समस्या का हल निकालने के लिए चूल्हा बनाकर खाना बनाया जाता है। इससे प्रदूषण भी बढ़ता है और लेबर को भी कई बार चूल्हा जलाने के लिए सूखे ईंधन मिलने की समस्या होती है। ऐसे में अब योगी सरकार इस तरह की लेबर को गैस सिलेंडर की सुविधा दिलवाएगी।
जिला आपूर्ति अधिकारी, अजय प्रताप सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि माइग्रेट लेबर को उज्ज्वला का कनेशन दिया जाएगा। पीएम उज्ज्वला में उन लोगों को भी नया कनेक्शन मिलेगा जो अंत्योदय राशन कार्ड धारक हैं व उज्ज्वला कनेक्शन नहीं है।