यूपी के राजकीय विद्यालयों में कक्षा 3 से 8 तक होंगे एक समान प्रश्न पत्र, 11 मार्च से परीक्षा
यूपी के सभी शहरों में अब से राजकीय विद्यालयों के बच्चों को समान प्रश्न पत्र मिलेंगे। कक्षा 3 से 8 तक पूरे प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में एक समान प्रश्न पत्र रहेगा। इस साल 11 मार्च से परीक्षा होंगी।
देवरिया हो या सहारनपुर या फिर सोनभद्र और ललितपुर। कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए अब प्रदेश भर के प्राइमरी, अपर प्राइमरी तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में एक समान और एक जैसे प्रश्न पत्र होंगे। परीक्षाओं में एकरूपता लाने के उद्देश्य से सरकार यह कदम उठाने जा रही है। इसके तहत वार्षिक-अर्धवार्षिक परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों को तैयार करने की जिम्मेदारी एससीईआरटी (राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) की होगी।
आगामी होने वाली वार्षिक परीक्षा के लिए एससीईआरटी कक्षा तीन से आठ तक के प्रत्येक कक्षा के लिए चार प्रकार के मॉडल प्रश्न पत्र तैयार कर बेसिक शिक्षा विभाग को सौंपेगा और विभाग उसमें से किसी एक का चयन कर उसे सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) के माध्यम से जिलों में सभी स्कूलों तक पहुंचाएगा। अभी तक स्कूल स्तर पर ही प्रधानाध्यापक की देखरेख में प्रश्न पत्र तैयार होते थे और उसे ही छात्रों को परीक्षा में दिया जाता था। बहुत से स्कूलों में तो ब्लैक बोर्ड पर ही प्रश्न पत्र उतार कर परीक्षाएं ली जाती थी, जिसमें गलतियों की भरमार भी होती थी।
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा: 13 फरवरी को डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र, जानें पूरी प्रक्रिया
पहली बार बेसिक शिक्षा विभाग आने वाले वार्षिक परीक्षाओं में कक्षा तीन से आठ तक के अलग-अलग कक्षाओं के लिए एक समान प्रश्न पत्र छपवा कर स्कूलों को भेजने जा रहा है। यहां यह उल्लेखनीय है कि नई शिक्षा नीति की संस्तुतियों के अनुसार इस बार से कक्षा एक और दो में लिखित की बजाय मौखिक परीक्षाएं ली जाएंगी। सरकार ने अबकि बार प्राइमरी, अपर प्राइमरी तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 11 मार्च से वार्षिक परीक्षाएं शुरू करने की घोषणा की है। साथ ही वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।