Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP government ready answer opposition questions assembly monsoon session starting from 19 September CM Yogi explained complete plan ministers

विपक्ष के सवालों का जवाब देने को तैयार यूपी सरकार, सीएम योगी ने मंत्रियों को समझाया पूरा प्लान

19 सितंबर सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए यूपी सरकार पूरी तरह से तैयार है।

Dinesh Rathour प्रमुख संवाददाता, लखनऊ।Sun, 18 Sep 2022 09:36 PM
share Share

सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए यूपी सरकार पूरी तरह से तैयार है। इसको लेकर रविवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को भी पूरा प्लान समझा दिया। सीएम योगी ने एनडीए विधायकों और विधान परिषदों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मंत्री विषय की पूरी तैयारी के साथ सदन में पूरा समय देंगे। एनडीए का कोई भी विधायक या विधान परिषद सदस्य ऐसा आचरण नहीं करेगा जिसे विपक्ष मुद्दा बना सके। 

रविवार की शाम को लोकभवन सभागार में आयोजित इस बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल, एनडीए घटक अद (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष मंत्री आशीष पटेल, निषाद पार्टी के अध्यक्ष मंत्री डा. संजय निषाद भाजपा प्रदेश महामंत्री गोबिंद नारायण शुक्ल के साथ ही सरकार के सभी मंत्री, विधायक और एमएलसी उपस्थित थे। 

सरकार को घेरने की कोशिश के खिलाफ एकजुट दिखेगा एनडीए

मुख्यमंत्री ने करीब 15 मिनट बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सभी सदस्य सदन में न सिर्फ समय से पहुंचे अपितु जब तक सदन चले समय दें। महत्वपूर्ण चर्चा में हिस्सा लें। मंत्रियों से खास अपील की कि वे तय विषय पर जवाब देने और चर्चा के लिए पूरी तैयारी के साथ निर्धारित सदन में उपस्थित रहेंगे। सरकार में शामिल सहयोगी दलों से अपील की कि विपक्ष द्वारा सरकार को घेरने की किसी भी कोशिश में एकजुट होकर खड़े रहें। 

कोई ऐसा आचरण न करें जिसे विपक्ष मुद्दा बना सके

उन्होंने कहा कि किसी के आचरण से विपक्ष को कोई मुद्दा नहीं मिलना चाहिए, इसका ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो अक्टूबर को राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती पर खादी को प्रोत्साहित करने के लिए सदस्य खादी वस्त्रों को खरीदें। साथ ही खादी को बढ़ावा देने के लिए आमजन को प्रोत्साहित करें। 

22 सितंबर का दिन महिला सदस्यों के लिए आरक्षित 

उन्होंने कहा कि सभी विधायक समय से सदन की  कार्यवाही का हिस्सा बने जिससे सदन की गरिमा बनी रहे। 22 सितंबर का दिन दोनों सदनों के लिए सिर्फ महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है। ऐसा पहली बार हो रहा है। ऐसे में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए सभी महिला विधायक सदन में मिशन शक्ति को लेकर किए गए सरकार के कार्यों से सदन को अवगत कराएं। इस बैठक में दो मिनट मौन रखकर लखीमपुर की गोला विधानसभा के दिवंगत विधायक अरविंद गिरी को श्रद्धांजलि दी गई। सोमवार से विधानभवन में चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। सभी विधायकों से स्वास्थ्य की जांच कराने की अपील की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें