Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP government minister Suresh Khanna said in the assembly our basic mantra is to bring smile on every person face

यूपी विधानसभा: हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना हमारा मूल मंत्र : सुरेश खन्ना

यूपी विधानमंडल के दोनों सदनों से शुक्रवार को मौजूदा वित्तीय वर्ष का अनुपूरक बजट व अगले वित्तीय वर्ष के शुरुआती चार महीने के लिए लेखानुदान पास हो गया।  विधानसभा में वित्‍त मंत्री सुरेश...

Dinesh Rathour लखनऊ। विशेष संवाददाता। , Fri, 17 Dec 2021 08:41 PM
share Share

यूपी विधानमंडल के दोनों सदनों से शुक्रवार को मौजूदा वित्तीय वर्ष का अनुपूरक बजट व अगले वित्तीय वर्ष के शुरुआती चार महीने के लिए लेखानुदान पास हो गया।  विधानसभा में वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना द्वारा रखे गए अनुपूरक बजट और लेखानुदान विधेयक को ध्वनिमत से पास करा लिया गया। इससे पहले चली चर्चा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने अनुपूरक बजट को औचित्यहीन बताया तो सत्ता पक्ष ने समर्थन किया। 

लोक दृष्टि से बड़ा कोई मानदंड नहीं 

संसदीय कार्य व वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि हमारी सरकार का मूल मंत्र अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना है। उन्होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री विवेकाधीन कोष में गरीबों के इलाज के लिए और 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। पिछले साढ़े चार सालों में इस मद से हजारों गरीबों को इलाज के लिए मदद की गई। नेता प्रतिपक्ष के आरोपों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में 3405 माफियाओं को चिन्हित कर 2334 लोगों को गिरफ्तार किया गया और पांच दुर्दांत माफिया की संपत्ति जब्त की गई। उन्होंने कहा कि लोक दृष्टि से बड़ा कोई मानदंड नहीं होता है। 

बसपा के उमा शंकर सिंह के आरोपों पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार डा. आम्बेडकर का दिल से सम्मान करती है। केंद्र सरकार ने उनके सम्मान में पंचतीर्थ बनाया। कांग्रेस की नेता आराधना मिश्र द्वारा महंगाई का मुद्दा उठाने पर संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि किसी को उम्मीद नहीं थी कि उन्होंने पेट्रोल-डीजल के दामों में 12 रुपये की कमी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ जहां कांग्रेस सरकारें हैं, वहां पेट्रोल डीजल की कीमतें यूपी से ज्यादा हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें