Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Government hospitals will get new staff nurses CM Yogi will give appointment letter to 1354 today

यूपी के सरकारी अस्पतालों को मिलेंगी नई स्टाफ नर्स, सीएम योगी आज देंगे 1354 को नियुक्ति पत्र

उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को नई स्टाफ नर्स मिलने जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक सेवा आयोग से चयनित 1354 स्टाफ नर्स को रविवार को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। आज लोकभवन में कार्यक्रम।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, लखनऊSun, 20 Nov 2022 06:50 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को नई स्टाफ नर्स मिलने जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक सेवा आयोग से चयनित 1354 स्टाफ नर्स को रविवार को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। लोक भवन में सुबह 11 बजे से होने वाले कार्यक्रम में सभी जिलों से नवचयनित स्टाफ नर्स को यहां लाया जाएगा। इसके लिए हर जिले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। विभाग में शनिवार को भी कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम चलता रहा।

मुख्यमंत्री द्वारा रविवार को पूर्वाहन 11 बजे से जनपद मे चयनित स्टॉफ नर्स को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम होगा। इसका सजीव प्रसारण गांधी प्रेक्षागृह  में किया जायेगा। प्रसारण के उपरांत जनपद में चयनित स्टॉफ नर्स को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित किये जायेंगें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार ने दी जानकारी।

ये भी पढ़ें: हस्तिनापुर सेंचुरी में जल्द शुरू होगी जल सफारी, बोट से गंगा में घूमने और इन जानवरों को देखने का मिलेगा मजा

बता दें कि हाल ही में नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत संविदा पर तैनात स्टाफ नर्सों को मानदेय वृद्धि का तोहफा दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 से नई व्यवस्था के तहत बढ़े मानदेय का भुगतान होगा। ग्रामीण व सरकारी क्षेत्र के सामुदायिक, प्राथमिक, हेल्थ पोस्ट सेंटर में स्टाफ नर्स की तैनाती है। संविदा पर तैनात स्टाफ नर्स को अनुभव के अनुसार मानदेय प्रदान किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देश पर एनएचएम ने स्टाफ नर्स के मानदेय वृद्धि का प्रस्ताव भेजा था। केंद्र सरकार ने मानदेय वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

एनएनएम की विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदेश में 4,699 स्टाफ नर्स संविदा पर तैनात हैं। एक से लेकर पांच वर्ष से अधिक अवधि से सेवाएं दे रही हैं। इन्हें 29,374 रुपये से लेकर 20,013 रुपये प्रतिमाह मानदेय प्रदान किया जा रहा है। इनमें से 1047 स्टाफ नर्स के एक वर्ष के भीतर नौकरी ज्वाइन की है। नई गाइडलाइन के तहत एक वर्ष के भीतर नौकरी ज्वाइन करने वाली स्टाफ नर्स को पांच फीसदी बढ़े वेतन का लाभ नहीं प्रदान किया जायेगा। जबकि इससे पूर्व में तैनात स्टाफ नर्स के मानदेय में पांच फीसदी का इजाफा किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें