Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Government extended timing of night curfew by two hours in state from new restriction timing is 10 PM to 6 AM

उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की अवधि दो घंटे बढ़ी, जानें नई टाइमिंग

अब पूरे उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का समय बदल कर रात 10 से सुबह छह बजे तक कर दिया है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इस संबंध में भी सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए...

Shivendra Singh विशेष संवाददाता, लखनऊSun, 9 Jan 2022 09:57 PM
share Share

अब पूरे उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का समय बदल कर रात 10 से सुबह छह बजे तक कर दिया है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इस संबंध में भी सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अभी तक एक हजार एक्टिव केस होने पर ही नाइट कर्फ्यू का समय रात 10 से सुबह छह बजे तक था लेकिन अब पूरे प्रदेश में एक समान नाइट कर्फ्यू होगा। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि 15 जनवरी तक 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का कोविड टीकाकरण की पहली डोज़ शत-प्रतिशत पूरी कर ली जाएगी।  शैक्षणिक संस्थान 16 जनवरी तक बंद रहेंगे लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।

इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर को प्रभावी करने के लिए सभी संबंधित विभाग के अधिकारी रोज कोविड प्रबंधन के लिए काम करें और जिला स्तर पर जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त रोज कंट्रोल सेंटर पर नए कोरोना केस के संबंध में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा करे जिससे कोरोना संक्रमण को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें