Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Gorakhpur Three Corona Positive Cases Found including AIIMS Doctor and his family Samples to get Genome Sequencing

गोरखपुर में कोविड की एंट्री! एम्स में डॉक्टर समेत तीन कोरोना संक्रमित, होगी जीनोम सिक्वेंसिंग

यूपी में लखनऊ के बाद अब गोरखपुर में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। एम्स में डॉक्टर और उनके परिवार के दो सदस्य कोरोना संक्रमित मिले। इनके नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजा जाएगा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, गोरखपुरTue, 26 Dec 2023 05:56 AM
share Share
Follow Us on

नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट के बीच गोरखपुर में फिर कोरोना वायरस की एंट्री हो गई है। एम्स में मरीजों की जांच में तीन नमूने पॉजिटिव मिले हैं। सोमवार को एम्स प्रशासन ने पोर्टल पर संक्रमितों का ब्योरा अपडेट किया है। एम्स में वरिष्ठ चिकित्सक एवं उनके परिवार के दो सदस्य संक्रमित मिले हैं। चिकित्सक एम्स में सीनियर प्रशासनिक पद पर हैं। उनकी कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है। परिवारीजनों की भी ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है। वह होम आइसोलेशन में हैं। सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क किया। एम्स प्रशासन उनका नमूना जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए मंगलवार को लखनऊ स्थित केजीएमयू को भेजेगा।

सीएचसी-पीएचसी पर जांच शुरू
प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के मामले मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। एम्स, जिला अस्पताल के इमरजेंसी, बीआरडी मेडिकल कालेज समेत सभी सीएचसी-पीएचसी पर एंटीजन जांच शुरू कर दी गई है। सांस व बुखार के रोगियों का रीयल-टाइम पालीमरेज चेन रियेक्शन (आरटी-पीसीआर) जांच के लिए नमूने भी लिए जा रहे हैं। साथ ही जिले में 18 रैपिड रिस्पांस टीमें (आरआरटी) गठित कर दी है। महकमे ने कोविड के लिए दवाओं की किट तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है। किट तैयार होते ही सभी आशा कार्यकर्ताओं को 10-10 किट प्रदान की जाएगी।

नए सिरे से तैयार होंगे कोविड वार्ड
कोविड की संक्रमाक लह वर्ष 2021 में आई थी। उसके बाद से कोविड की लहर नहीं आई। तब से अब तक कोविड वार्ड बने अस्पतालों के इंतजाम में कई बदलाव हुए। बीआरडी में बालरोग संस्थान में बालरोग विभाग शुरू हो गया है। सुपर स्पेशियलिटी विंग सक्रिय है। एम्स में ट्रॉमा सेंटर संचालित हैं। सिर्फ टीबी अस्पताल में बेड के सापेक्ष मरीज नगण्य हैं। ऐसे में प्रशासन को सरकारी अस्पतालों में कोविड वार्ड संचालन के लिए नए सिरे से मंथन चल रहा है।

सीएमओ, डॉ. आशुतोष कुमार दूबे ने कहा कि कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। कोविड की जांच शुरू करा दी गई है। आशा कार्यकत्रियों को 10-10 मेडिकल किट दे दी जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें