सीएम योगी ने सुनी जनता की फरियाद, भू-माफियाओं पर अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। रविवार सीएम ने लोगों की फरियाद सुनने के बाद निर्देश दिए कि भू-माफियाओं पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। कहा कि जल्द समस्याओं का निस्तारण करवाएं।
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए को सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोगों की फरियाद सुनने के साथ ही जल्द निस्तारण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इलाज के लिए आने वाले आवेदनों को तत्काल आगे बढ़ाएं। इसके साथ ही उन्होंने भू-माफियाओं पर अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्देश दिया। कहा कि जनता दर्शन में जो भी शिकायतें आती हैं उनका समय से निस्तारण कराएं और फरियादी को फोन कर पूछें कि उनका काम हुआ या नहीं। ये ध्यान रखें कि किसी भी शिकायतकर्ता को उसी समस्या को लेकर दोबारा न आना पड़े।
सीएम योगी ने सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान करीब 200 लोगों से मुलाकात की। गोरखनाथ मंदिर परिसर के हॉल में कुर्सियों पर बैठाए गए आमजन तक वह खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। समस्याओं को सुनने के साथ ही उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनके समस्याओं का निस्तारण होगा।
ये भी पढ़ें: लखनऊ सहित कई जिलों से अयोध्या भेजे गए डॉक्टर-फार्मासिस्ट, एक महीने छुट्टी कैंसिल
दुरुस्त करें नाला, मोहल्लों में जलभराव हुआ तो खैर नहीं
शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवरिया बाईपास पर बन रहे नाले की अधिक ऊंचाई को देखकर गहरी नाराजगी जताई है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और नाले को नए सिरे से दुरुस्त करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नाले के बेतरतीब होने से यदि आसपास के मोहल्लों में जलभराव की नौबत आई तो खैर नहीं।
सीएम के कड़े तेवर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के होश उड़ गए हैं। शनिवार शाम एक कार्यक्रम से वापस लौटते हुए सीएम अचानक देवरिया बाईपास पर बन रहे नाले का निरीक्षण करने पहुंच गए। चिड़ियाघर के सामने उनका काफिला रुका और मुख्यमंत्री तुरंत नाले के पास पहुंच गए। उन्होंने नाले को झुककर भी देखा। अधिक ऊंचाई देखकर आसपास की कॉलोनियों में बरसात के दौरान जलभराव की आशंका के दृष्टिगत उनकी भृकुटि तन गई।
उन्होंने कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की इंजीनियरिंग पर सवाल खड़े करते हुए सख्त लहजे में पूछा कि जब नाला इतनी ऊंचाई पर होगा तो आसपास के मोहल्लों का क्या होगा? सीएम के सवाल पर अधिकारियों को कोई जवाब नहीं सूझ रहा था। उन्होंने दो टूक चेतावनी दी कि नाला दुरुस्त करें। नाला लोगों की सहूलियत के लिए बन रहा है। ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे लोगों को कोई दिक्कत नहीं होने पाए।