Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP employees Yogi government gives Diwali gift to pensioners announces increase in DA

यूपी के कर्मचारियों के बाद पेंशनरों को योगी सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, DA में बढ़ोतरी का ऐलान

राज्यकर्मियों को महंगाई भत्ते में चार फीसदी वृद्धि का लाभ मिलने के बाद बुधवार को 12 लाख से अधिक पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को यूपी की योगी सरकार ने दिवाली का तोहफा दिया है। डीए बढ़ोतरी का ऐलान।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 8 Nov 2023 10:11 PM
share Share

राज्यकर्मियों को महंगाई भत्ते में चार फीसदी वृद्धि का लाभ मिलने के बाद बुधवार को 12 लाख से अधिक पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को यूपी की योगी सरकार ने दिवाली का तोहफा दिया है। धनतेरस से पहले उनकी पेंशन राशि में वृद्धि की सौगात दी है। पेंशनर्स को चार फीसदी वृद्धि के साथ अब 46 फीसदी की दर से महंगाई राहत मिलेगी। 

वित्त विभाग के विशेष सचिव नील रतन कुमार ने राज्य सरकार के सिविल-पारिवारिक पेंशनर्स आदि को महंगाई राहत में वृद्धि की स्वीकृति से संबंधित शासनादेश जारी कर दिया है। पेंशनर्स को अब एक जुलाई 2023 से 42 की जगह 46 फीसदी की दर से महंगाई राहत दिए जाने की स्वीकृति दी गई है। यह आदेश शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा विभाग के तहत राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के ऐसे पेंशनरों जिन्हें शासकीय पेंशनरों के समान पेंशन, पारिवारिक पेंशन अनुमन्य है उन पर भी लागू होगा। महंगाई राहत में वृद्धि से खजाने पर 650 करोड़ रुपये का भार आएगा

इनके लिए विभाग जारी करेंगे अलग से आदेश
महंगाई राहत का यह आदेश उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश, स्थानीय निकायों तथा सार्वजनिक उपक्रमों के कार्मिकों पर लागू नहीं होगा। उनके लिए संबंधित विभागों द्वारा अलग से आदेश जारी होगा। 

चार महीने के एरियर के साथ मिलेगा इस बार पेंशन
सचिवालय संघ के पूर्व सचिव हाल ही में सेवानिवृत्त ओंकार नाथ तिवारी के मुताबिक पेंशनर व पारिवारिक पेंशनरों के लिए महंगाई राहत में चार फीसदी यह वृद्धि इस बार बोनस की तरह है। जुलाई से लेकर अक्तूबर तक बढ़े दर से मंहगाई राहत का एरियर भी नवंबर के पेंशन के साथ मिलेगा। महंगाई राहत पेंशनरों के लिए बड़ा त्यौहारी तोहफा है।

यूपी में तैनात केंद्र सरकार के अधिकारियों के डीए में भी हुई वृद्धि
वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने यूपी में तैनात अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को एक जुलाई 2023 से महंगाई भत्ता में वृद्धि का लाभ दिए जाने का आदेश जारी कर दिया है। भारत सरकार वित्त मंत्रालय के कार्यालय ज्ञापन के हवाले से यह आदेश जारी किया गया है। इन्हें भी अब 46 फीसदी की तर से महंगाई भत्ता मिलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें