Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up education department will make question bank exampler for 55 lakh students of 9th 10th

यूपी के 55 लाख स्‍टूडेंट्स के लिए गुड न्‍यूज, पहली बार होने जा रहा ये काम; शिक्षा विभाग का नया प्‍लान 

यूपी बोर्ड से जुड़े 27 हजार से अधिक स्कूलों में पढ़ने वाले 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग पहली बार 9वीं-10वीं के मैथ-साइंस विषय के लिए एक्सेम्प्लर बनाने जा रहा है।

Ajay Singh संजोग मिश्रा , प्रयागराजWed, 26 July 2023 06:48 AM
share Share

Good News: यूपी बोर्ड से जुड़े 27 हजार से अधिक स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा नौ और दस के 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। बेसिक शिक्षा विभाग पहली बार 9वीं और 10वीं के गणित और विज्ञान विषय के लिए एक्सेम्प्लर (प्रश्न बैंक) बनाने जा रहा है। इससे उन्हें न सिर्फ हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी, भविष्य में इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आएगा।

समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान एलनगंज को प्रश्न बैंक बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। संस्थान के विशेषज्ञ राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न बैंक तैयार करेंगे। इसमें अन्य विशेषज्ञों की भी आवश्यकता के अनुसार मदद ली जाएगी। प्रश्न बैंक निर्माण की कार्यशाला जल्द शुरू होने की उम्मीद है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले साल ये प्रश्न बैंक बाजार में उपलब्ध होंगे। एनसीईआरटी पर आधारित अधिकृत प्रश्न बैंक के तैयार होने से विद्यार्थियों को अधिक लाभ होगा। फिलहाल बाजार में निजी प्रकाशकों के प्रश्न बैंक ही उपलब्ध हैं।

शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग मॉड्यल भी बनाएंगे
राज्य शिक्षा संस्थान के विशेषज्ञों को कक्षा 9 व 10 के गणित और विज्ञान शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार करने की जिम्मेदारी मिली है। मॉड्यूल के आधार पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि पठन-पाठन के माहौल को और बेहतर किया जा सके।

राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि कक्षा 9 और 10 के प्रश्न बैंक निर्माण की जिम्मेदारी मिली है। यह बोर्ड परीक्षा की तैयारी के साथ ही बच्चों की अवधारणात्मक समझ को बेहतर बनाने में मददगार होगा। इसके लिए जल्द कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसकी सहायता से प्रश्न बैंक निर्माण सरलता से किया जा सकेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें