Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Congress MP Rahul Gandhi met Cobbler on the Way to Lucknow from Sultanpur after MP MLA Court Hearing

सुलतानपुर से लखनऊ के रास्ते राहुल गांधी ने जाना जनता का हाल, मोची की दुकान पर रुक की ये चर्चा

सुलतानपुर में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होने के बाद राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट के लिए निकले। रास्ते में राहुल गांधी ने जनता का हाल जाना। राहुल एक मोची की दुकान पर रुके और उनकी कमाई भी जानी।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, सुलतानपुरFri, 26 July 2024 02:19 PM
share Share

लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी यूपी के सुलतानपुर में आज एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होने पहुंचे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए उनके खिलाफ दायर मानहानि के मामले में राहुल गांधी सुल्तानपुर की एक अदालत में पेश हुए। राहुल गांधी ने सुलतानपुर में आम जनता से भी मुलाकात की। कोर्ट से वापस लौटते समय राहुल गांधी एक दुकान पर रुके और दुकान चलाने वाले मोची से उन्होंने बातचीत की। 

राहुल गांधी कोर्ट से वापस लखनऊ एयरपोर्ट जाते समय सुलतानपुर जिले के गुप्तार गंज कस्बे में सड़क किनारे एक मोची की दुकान पर रुके। राहुल कूरेभार थाना क्षेत्र के विधायक नगर चौराहे के पास रुके। राहुल गांधी ने मोची से जूते बनाने के बारे में जानकारी की। उन्होंने मोची से जूते बनाने से होने वाली आमदनी के बारे में भी पूछा। मोची रामचेत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राहुल ने उन्हें जूता सिलते हुए देखा और सिलने से जुड़ी जानकारी ली। 

ये भी पढ़ें: लापता बेटी खोजने को यूपी पुलिस ने मां से लिया प्लेन टिकट और जेब खर्च, खेत गिरवी रख जमा की रकम

राहुल गांधी ने सुलतानपुर से लखनऊ के रास्ते में लोगों से बातचीत की। उन्होंने अपनी गाड़ी रोककर रास्ते में मिले छात्रों से भी उनकी समस्याएं सुनीं। नीट के छात्रों से राहुल गांधी ने पेपर लीक पर भी चर्चा की और उनसे जाना की पेपर लीक का क्या हल है। इस पर छात्रों ने कहा कि दोबारा परीक्षा होना ही हल है। छात्रों ने ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि पेपर लीक हुआ है।

गौरतलब हो कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान 2018 में राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। इस मामले में सुल्तानपुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा ने उनके खिलाफ परिवाद दायर की थी। विजय मिश्रा ने 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया। इस साल फरवरी में राहुल गांधी को कोर्ट से इस मामले में जमानत मिली थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें