Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP CM Yogi Adityanath Meeting with Recruitment boards asked Vacant posts Officers sent two year old report

सीएम योगी ने भर्ती के लिए मांगे रिक्त पद, अफसरों ने भेजी दो साल पुरानी सूचना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रिक्त पद मांगे तो अफसरों ने दो साल पुरानी सूचना भेज दी। असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों के लिए 31 अगस्त 2022 तक फॉर्म भरे गए थे। कई पोस्ट पर 31 जुलाई 2022 तक आवेदन लिए थे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजMon, 10 June 2024 07:37 AM
share Share

लोकसभा चुनाव में उम्मीद से खराब प्रदर्शन के बाद एक्शन मोड में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भर्ती आयोगों के अध्यक्ष समेत दूसरे अधिकारियों की शनिवार शाम बैठक बुला ली। भर्ती संस्थाओं के मुखिया से रिक्त पदों को भरे जाने के संबंध में अपने-अपने विभाग से संबंधित सभी सूचनाओं के साथ मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुतिकरण के निर्देश दिए गए थे। आश्चर्य की बात है कि नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से रिक्त पदों की दो साल पुरानी सूचना ही प्रस्तुत कर दी गई।

प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर दो साल पहले शुरू हुई चयन प्रक्रिया अब तक लंबित है और इसी की जानकारी बैठक में दी गई। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 31 अगस्त 2022 तक आवेदन लिए थे। इसके लिए तकरीबन एक लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था। लेकिन नए आयोग के गठन और उसमें उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के विलय के कारण अब तक इस भर्ती की लिखित परीक्षा नहीं हो सकी है। 

इसी प्रकार 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 3539 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 624 कुल 4163 पदों पर भर्ती के लिए 16 जुलाई 2022 तक आवेदन मांगे थे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से जारी भर्ती में लगभग 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। लेकिन, नए आयोग के कारण ही इसकी परीक्षा भी नहीं हो सकी। यह भी सच है कि पिछले दो साल में महाविद्यालयों और एडेड इंटर कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और शिक्षकों के सैकड़ों पद रिक्त हुए हैं लेकिन इसकी सूचना नहीं दी गई। नए आयोग से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार पूर्व में विज्ञापित पदों की सूचना ही सीएम की बैठक में दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें